गोरखपुर के BRD मेडिकल कॉलेज में 24 घंटों में 16 और मासूमों ने तोड़ा दम

0
1286
Spread the love
Spread the love

Gorakhpur News : उत्तर प्रदेश के गोरखपुर में स्थित बाबा राघवदास मेडिकल कालेज में पिछले 24 घंटे में 16 बच्चों की मौत हो गई। सूत्रों ने बताया कि मेडिकल कॉलेज में इस दौरान 10 नवजात बच्चों की गहन चिकित्सा कक्ष (आइसीयू) में जबकि 6 पीडियाट्रिक आइसीयू में मौत हुई है। इसमें मस्तिष्क ज्वर से मरने वालों में बस्ती जिले की 2 वर्षीय अमिका और महराजगंज जिले का श्रीकांत शामिल है।

उन्होंने बताया कि इस दौरान मस्तिष्क ज्वर के 20 नए मरीज भर्ती किए गए हैं जबकि 130 मरीजों का इलाज चल रहा है। सूत्रों के मुताबिक इस साल एक जनवरी से अब तक बाबा राघवदास मेडिकल कालेज गोरखपुर में दिमागी बुखार से पीड़ित 1470 मरीज भर्ती किए गए, जिनमें से 310 की मौत हो चुकी है। मेडिकल कॉलेज में उपचार के लिए गोरखपुर और बस्ती मंडल के 7 जिलों के अलावा आजमगढ़, बलिया, गोंडा, मऊ, गाजीपुर, बलरामपुर, अम्बेडकर नगर , बदायूं के अलावा बिहार प्रान्त और पड़ोसी देश नेपाल के मरीज भर्ती हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here