Faridabad News : अखिल भारतीय ब्राह्मण सभा ने सैक्टर 12 टाउन पार्क फरीदाबाद स्थित कार्यालय पर मनाई नेता जी सुभाष चन्द्र बोस की पुण्यतिथि। कार्यक्रम की अध्यक्षता पं सुरेन्द्र शर्मा बबली राष्ट्रीय अध्यक्ष ने की। उनहोंने उनके जीवन पर प्रकाश डाला और कहा नेता जी ने अंतरराष्ट्रीय स्तर पर आजाद हिन्द फौज की स्थापना की और भारत को आजाद कराने में अपना सर्वस्व न्योछावर कर दिया।
इस अवसर पर पं एल आर शर्मा, पं तेजपाल, पं ललित, पं हरीश पाराशर एडवोकेट, पं बंटी, पं राजीव, पं कैलाश, पं सुशानत, पं कृष्ण कान्त, पं कृष्ण सहित अन्य उपस्थित रहे।