Faridabad News : सैक्टर-12 स्थित टाऊन पार्क में बनेगी पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी की भव्य प्रतिमा। इसके अतिरिक्त स्व. श्री अटल बिहारी वाजपेयी के नाम से स्मारक एवं संग्रहालय भी बनाया जाएगा। अखिल भारतीय ब्राह्मण सभा द्वारा उक्त मांगों को लेकर कैबिनेट मंत्री विपुल गोयल को ज्ञापन सौंपा गया, जिसको कैबिनेट मंत्री ने सहर्ष स्वीकार दिया और अटल बिहारी वाजपेयी जी की भव्य प्रतिमा बनाने का आश्वासन दिया। उन्होंने ब्राह्मण सभा की बल्लभगढ़ मैट्रो स्टेशन का नाम बदलकर अटल बिहारी वाजपेयी के नाम पर रखने के प्रस्ताव पर भी सहमति जताते हुए कहा कि इस मांग को भी अमलीजामा पहनाया जाएगा। इस अवसर पर पं. सुरेन्द्र शर्मा बबली, राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिल भारतीय ब्राह्मण सभा ने कहा कि स्व. श्री अटल बिहारी वाजपेयी ब्राह्मणों का गौरव थे और उनके द्वारा किए गए कार्यों को कभी भुलाया नहीं जा सकता। वो एक महान विभुति थे, जिन्होंने अपना सर्वस्व जीवन देशहित में गुजार दिया। उन्होंने कहा कि जिस प्रकार से वो एक अद्वितीय व्यक्तित्व के मालिक थे, उसी प्रकार से एक विलक्षण कवि भी थे। प्रतिभा उनके अंदर कूट-कूटकर भरी हुई थी। उनके जाने से जो क्षतिपूर्ति हमें हुई है, उसकी पूर्ति असंभव है, परंतु उनकी याद में स्मारक एवं संग्रहालय बनाकर हम उनकी यादों को हमेशा-हमेशा ताजा बनाए रखना चाहते हैं। इस अवसर पर पं. एल आर शर्मा, तेजपाल, ललित, हरीश पाराशर एडवोकेट, बंटी, राजीव, कैलाश, सुशासन, कृष्ण्कांत एवं पं. कृष्ण आदि मौजूद थे।