नेहरू कॉलेज में आयोजित हुई विद्यार्थियों के लिए कार्यशाला

0
968
Spread the love
Spread the love
Faridabad News : जवारलाल नेहरू राजकीय महाविद्यालय फरीदाबाद में दिनांक 18 अगस्त 2018 को  एन एस एस, यूथ रेड क्रॉस, संभार्ये फाउंडेशन कला एवं सांस्कृतिक प्रकोष्ठ फरीदाबाद के संयुक्त तत्वाधान में एक दिवसीय कार्यशाला का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम में मुख्य रूप से संभार्ये फाउंडेशन और कला एवं सांस्कृतिक प्रकोष्ठ फरीदाबाद के संयोजक अभिषेक देशवाल मौजूद थे। इस कार्यशाला का मुख्य उद्देश्य विद्यार्थियों को भारत सरकार द्वारा संचालित जन विकास एवं जनकल्याण से संबंधित योजनाओं की जानकारी देना था। राजकीय महाविद्यालय फरीदाबाद में अधिकतर विद्यार्थी ग्रामीण परिवेश से आते हैं तथा भारत सरकार एवं हरियाणा सरकार की जनकल्यणकारी योजनाओं को विद्यार्थियों द्वारा घर घर तक पहुंचाया जा सकता है। सर्वप्रथम एनएसएस एवं यूथ रेड क्रॉस प्रभारी एवं कार्यक्रम के आयोजक डॉ राकेश पाठक द्वारा मुख्य वक्ता अभिषेक देशवाल का परिचय विद्यार्थियों को कराया गया। अपने वक्तव्य में डॉ राकेश पाठक ने बताया कि किस तरह भारत सरकार गरीबों, दलितों , बेटियों, महिलाओं तथा कमजोर एवं पिछड़े वर्ग के लोगों के उत्थान के लिए अनवरत प्रयास कर रही है। श्री अभिषेक देशवाल ने विद्यार्थियों को संबोधित करते हुए भारत सरकार द्वारा चलाई जा रही प्रधानमंत्री जन धन योजना,  गरीब एवं ग्रामीण क्षेत्र की महिलाओं के लिए प्रधानमत्री उज्ज्वला योजना की जानकारी विशेष रूप से दी तथा विद्यार्थियों को आह्वान किया कि वे भारत सरकार की इन योजनाओं को घर घर तक पहुंचाए तथा एनएसएस एवं यूथ रेड क्रॉस के उद्देश्य को सार्थक करे। एनएसएस व यूथ रेड क्रॉस ग्रुप लीडर हिमांशु ने भी भारत देश के प्रधानमंत्री माननीय नरेंद्र मोदी जी का आभार व्यक्त करते हुए भारत सरकार द्वारा संचालित योजनाओं को एनएसएस के माध्यम से ग्रामवासियों तक पहुंचाने के लिए विद्यार्थियों को जागरूक किया। कार्यक्रम संयोजक डॉ राकेश पाठक ने सभी मौजूद लोगो का धन्यवाद किया एवं   सभी विद्याथियों को देश के प्रति ईमानदारी और सम्मान रखने के लिए शपथ भी दिलाई। एनएसएस एवं यूथ रेड क्रॉस के अनेक  विद्यार्थियों ने भी अपने विचार प्रस्तुत किए। कार्यक्रम के अंत में 2 मिनट तक मौन रखकर भारत के भूतपूर्व प्रधानमंत्री  एवं भारत रत्न श्री अटल बिहारी बाजपेई के निधन पर उन्हें भावपूर्ण श्रद्धांजलि दी गयी। इस अवसर पर संजय, विमलेश राज, कुलदीप, ध्रुव सिंह, आदित्य झा, अभिजीत झा, प्रवेश, पूजा मेहरा, आर्यन, आकाश, रितिक , सागर, अरुण, हरकेश, कुलबीर, साहिल, सक्षम, संदीप, अमित, सूर्यदीप सहित अनेक विद्यार्थी मौजूद रहे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here