दिव्यांग बंधुओं की सेवा में जो आनंद प्राप्त होता है वह अतुल्नीय है : महेश गिरी

0
2566
Spread the love
Spread the love

New Delhi News : भाजपा के राष्टीय मंत्री व पूर्वी दिल्ली से सांसद महेश गिरी द्वारा पूर्व की भांति दिव्यांगजनो को जरूरत अनुसार उपकरण देने हेतु जांच शिविर का आयोजन आरम्भ कर दिया है। तृतीय चरण में उपकरण देने हेतु कल खुरेजी गांव, जनदीक पेट्रोल पंप, मेन पटपड़गंज स्थित सामुदायिक भवन व आज 3 ब्लाक, खिचड़ीपुर, मेन रोड कल्याणपुरी स्थित सामुदायिक भवन पर लगभग 1000 से अधिक की संख्या में दिव्यांगजनों ने उपकरण हेतु अपनी जांच करवाई। इस तरह के जांच शिविर विभिन्न क्षेत्रों में क्रमानुसार लगाए जांएगें। तत्पश्चात् सभी चिन्हीत दिव्यांगों को जरूरतानुसार मोटराईज्ड ट्राईसाईकिल, एम.एस.आई.ई.डी. किट, आर्टिफिशियल लिंब्स, कान की मशीन, छड़ी आदि उपकरण देने हेतु एक कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा।

जांच शिविर में भारतीय कृत्रिम अंग निर्माण निगम (एलिम्को) के डॉक्टरों ने सभी दिव्यांगों की जांच की व सांसद कार्यालय द्वारा उनका पंजीकरण किया गया। ज्ञात हो की 29 जनवरी 2017 व 31 जनवरी 2018 को सशक्तिकरण योजना के अंतर्गत लगभग 2500 दिव्यांगजनों को उपकरण द्वारा लाभ पहुंचाया गया था। पुनः सांसद द्वारा दिव्यांग सशक्तिकरण योजना के अंतर्गत अब तृतीय चरण में उपकरण देने हेतु निशुल्क जांच शिविर का आयोजन आरम्भ कर दिया गया है। सांसद कार्यालय द्वारा सभी से अनुरोध किया जा रहा है कि आगामी जांच शिविर के विषय मे अधिक से अधिक दिव्यांगजनों को जानकारी दें और उनको लेकर आने का प्रयास करें।

कार्यक्रम में स्थानीय निगम पार्षद, भाजपा कार्यकर्ता व पदाधिकारी तथा स्थानीय आर.डब्लू.ए. व क्षेत्रीय निवासियों आदि ने अपना सहयोग दिया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here