पूरे विधानसभा क्षेत्र में विकास का पहिया तेजी से घूम रहा है : नगेन्द्र भड़ाना

0
959
Spread the love
Spread the love

Faridabad News : एनआईटी-86 क्षेत्र के विधायक नगेन्द्र भड़ाना ने आज नगर निगम के एसडीओ, जेई, 50 सफाई कर्मचारी, 2 जेसीबी, 5 ट्रेक्टर-ट्राली, सुपर सकर मशीन एक बड़े दस्ते के साथ नैन चौक से नालों की सफ़ाई का बड़े पैमाने पर अभियान शुरू किया। इस मौके पर उनके साथ भारी पुलिस बल भी मौजूद था। इस अवसर पर नगेन्द्र भड़ाना ने कहा कि पिछले काफी दिनो से जलभराव से नंग़ला रोड इस्तेमाल करने वालों के लिये जी का जंजाल बना हुआ था और साथ ही साथ नंगला रोड की मार्किट के लोग भी काफी दुखी थे। इसलिए आज लोगोंं की सहूलियत को ध्यान तके रखते हुए इतने बड़े पैमाने पर इस अभियान को शुरू किया गया। जिसमें मार्किट एसोसिएशन एवं दुकानदार भाईयों एवं आम जनता का भरपूर सहयोग मिला। उन्होनें कहा कि नाली सफाई करते समय जो मलबा निकला उसे ट्राली मैं डाल कर हटवाया गया। कुछ दुकानदारो ने नाले पर क़ब्ज़ा कर रखा था जिस कारण नालों की सफ़ाई कभी तरीक़े से नही हो पा रही थी जिसकी वजह से रोड पर पानी भरता है। निगम अधिकारियों ने नाली पर से अवैध क़ब्ज़े हटा कर नालियों की सफ़ाई करवायी। नगेन्द्र भड़ाना ने दुकानदारों से अपील की कि नाली को परमानेंट सलेब से ना बंद करके मूववेबल सलेब या लकड़ी का फट्टा लगायें ताकि सफ़ाई करने में कोई परेशानी सामने ना आए। उन्होनें अधिकारियो को भी आदेश दिए कि समय समय पर इस नाले की सफ़ाई की जाये ताकि पानी कभी रोड पर ना आ पाए। उन्होनें कहा कि अग्रवाल स्कूल के नाले की पुलिया का काम जल्दी चालु कर दिया जायेगा।

नगेन्द्र भड़ाना ने कहा कि पूरे विधानसभा क्षेत्र में विकास का पहिया तेजी से घूम रहा है और यह सब श्रेय जाता है प्रदेश के यशस्वी मुख्यमंत्री मनोहरलाल खट्टर, मेरे बड़े भाई माननीय केन्द्रीय राज्यमंत्री चौ.कृष्णपाल गुर्जर व केेबीनेट मंत्री विपुल गोयल को जिनके सहयोग और आर्शीवाद से इतने बड़े पैमाने पर विकास कार्य संभव हो पा रहे है। नगेन्द्र भड़ाना ने कहा कि चुनाव से पहले किए गए एक एक वायदे को प्राथमिकता के आधार पर पूरा किया जा रहा है। उन्होनें कहा कि समूचे एनआईटी विधान सभा में जहाँ जहाँ भी जल भराव की समस्या है उन सभी जगह पर एक एक करके सफ़ाई अभियान चलाया जाएगा। उन्होनें कहा कि सफ़ाई हमारे जीवन का एक अहम हिस्सा है और सफ़ाई की जिम्मेवारी हम सभी की है। मैं सभी व्यापारी वर्ग और आम जनता से अपील करता हूँ कि पोलोथिन का इस्तेमाल ना करे क्योंकि नाले और सीवर जाम होने का मुख्य कारण पोलोथिन है पोलोथिन का बहिष्कार करे तथा पर्यावरण की रक्षा करने में अपना सहयोग करें। इस मौके पर पूर्व पार्षद गजेन्द्र पाल, अजय अत्रि,भोपाल खटाना, सतबीर नागर, ऋषिपाल चौधरी सहित कई लोग मौजद थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here