Faridabad News, 14 Sep 2018 : पूर्व पुलिस महानिदेशक सतर्कता शील मधुर ने कहा कि बेहतर शिक्षा ही सुनहरे भविष्य की कुंजी है। खासकर युवतियों को तकनीकी रूप से दक्ष व हुनरमंद बनाने की जरूरत है। इस कड़ी में आदर्श समाज सहयोग समिति का कार्य सराहनीय है।
वे समिति द्वारा खेड़ी रोड स्थित कर्नल विहार फेज दो में आदर्श कौशल विकास केंद्र के शुभारंभ के बाद उपस्थित अतिथियों को संबोधित कर रहे थे। उन्होंने केंद्र का भ्रमण किया। इस कार्य में लगे सामाजिक कार्यकर्ताओं की हौसला अफजाई की। केंद्र सिलाई, कंप्यूटर, ब्यूटी पार्लर केंद्र और मेहंदी आर्ट का प्रशिक्षण युवतियों को दिया जाएगा। केंद्र में सिलाई सिंगर इंडिया लिमिटेड नई दिल्ली द्वारा लगाया गया है। अल्पना सरना उप महाप्रबंधक सिंगर इंडिया ने मुख्यातिथि व गणमान्य व्यक्तियों को विभिन्न प्रकार के सिलाई मशीन, जैसे हाथ, पैडल, पावरड पैडल, फैशन डिजाइन, इंडस्ट्रीयल मशीन आदि प्रशिक्षण कार्य हेतु उपयोगिता के विषय में जानकारी दी। इस अवसर पर डॉ. जी के शर्मा, सुषमा गुप्ता,योगेंद्र गौतम, पुरूषोत्तम सैनी, बी वी कथूरिया, डॉ. एम पी सिंह, आर पी पांडेय, के बी दूबे, एस पी दूबे, बी के पांडेय, डॉ. मुकेश कुमार दूबे डी एन मिश्रा आदि उपस्थित थे।