New Delhi News, 17 Sep 2018 : शाहिद कपूर, श्रद्धा कपूर एवं यामी गौतम की मुख्य भूमिकाओं से सजी फिल्म ’बत्ती गुल मीटर चालू’ रिलीज के लिए तैयार है, लेकिन बेटे के जन्म के बाद से घर की जिम्मेदारियों में शाहिद इस कदर उलझ गए थे कि वह इस फिल्म के प्रमोशन के लिए भी वक्त नहीं निकाल पा रहे थे। लेकिन, फिल्म की रिलीज डेट चूंकि सिर पर आ गई है, ऐसे में उन्हें फिल्म प्रमोट करने के लिए आगे आना ही पड़ा। इसी सिलसिले में अभिनेत्री श्रद्धा कपूर के साथ शाहिद कपूर राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली पहुंचे और यहां के पंचतारा होटल ली-मेरिडियन में मीडिया के बीच अपनी फिल्म का प्रमोशन किया। इस मौके पर दोनों ही कलाकार अपनी फिल्म को लेकर बहुत उत्साहित और आत्मविश्वास से भरे नजर आए। इसकी वजह यह भी है कि ‘बत्ती गुल मीटर चालू’ ग्रामीण भारत में बिजली चोरी की कहानी पर बेस्ड फिल्म है।
मीडिया के साथ मुखातिब होते हुए दोनों कलाकारों ने बताया कि ‘बत्ती गुल मीटर चालू’ श्री नारायण सिंह द्वारा निर्देशित फिल्म है, जिसे भूषण कुमार, निशांत पिट्टी और कृष्ण कुमार ने मिलकर बनाया है। फिल्म में शाहिद कपूर, श्रद्धा कपूर, दिव्येंद्र शर्मा और यामी गौतम प्रमुख भूमिकाओं में हैं। टी-सीरीज फिल्म्स और कृति पिक्चर्स के बैनर के तहत विशेष रूप से प्रदर्शित यह फिल्म 21 सितंबर को रिलीज होने वाली है।