भाजपा सरकार में बिजली केबल में हुआ 500 करोड़ का घोटाला : वरुण

0
1134
Spread the love
Spread the love

Faridabad News. 19th Sep 2018 : भाजपा सरकार में बिजली मंत्रालय मुख्यमंत्री के पास होते हुए, वह शत्रु जीत कपूर की देखरेख में उनकी नाक के नीचे 500 करोड़ से अधिक का घोटाला हो गया। दक्षिण हरियाणा बिजली वितरण निगम के 7 जिलों में से 5 जिलों में लगाई गई सारी केबल इंस्पेक्शन मे फेल हो गई व गुणवत्ता के आधार पर ठीक नहीं पाई गई। यह केबल मेरा गांव जगमग गांव, आईपीडीएस, दीनदयाल उपाध्याय ग्राम योजना के अंतर्गत लगाई गई थी। अभी तक फरीदाबाद, गुड़गांव की केबल का निरीक्षण नहीं हुआ है क्योंकि यहां के कुछ अफसरों की पहुंच ऊपर तक मानी जाती है और उन्होंने इसे रोका हुआ है इन दोनों जिलों को छोड़कर ठेकेदार-ठेकेदारों पर 42 करोड़ रुपए अभी तक निकाल दिए गए हैं और इसमें वह खरीद नहीं ली गई जो विभाग ने सीधे की थी उन्हीं Firms के जिनकें सैंपल फेल हुए हैं। और सबसे बड़ी बात जो देखने में आई है विभाग उन अफसरों पर कोई कार्रवाई नहीं कर रहा जिन्होंने यह केबल चेक करके पास की थी। विभाग ने अपना अड़ियल रवैया अभी वही अपनाया हुआ है, जो मीटर पिलर बॉक्स में अपनाया था, मैंने इस बारे शिकायत करीबन 9 महीने पहले ही डायरेक्टर स्टेट विजिलेंस को दे दी थी और जो विभाग के पास भी आ गई थी और विभाग ने उसे नजरअंदाज किया और नतीजतन घोटाला सबके सामने हैं। अब यह केबल विभाग के गले की हड्डी बन गई है, ना तो लगी केबल उतारी जा सकती है और ना ही बदली जा सकती है। ऊर्जा विभाग में हजारों करोड़ की केबल खरीदी उसका क्या यह सब कमीशन के चक्कर में किया गया है, 42 crore अभी तक फेल हुई केबल की रिपोर्ट साथ संलग्न है।

यही मामला उत्तरी हरियाणा बिजली वितरण निगम का भी है पर वहां अभी तक केबल चेक नहीं करवाई गई, इन्हीं कंपनियों ने वहां भी केबल सप्लाई की है। ना ही इन कंपनियों को ब्लैक लिस्ट किया जा रहा है, अलबत्ता अभी भी इन्हीं कंपनियों से केबल की खरीद-फरोख्त जारी है अगर 1 सप्ताह के अंदर इन्होंने कोई एक्शन नहीं लिया तो हम चंडीगढ़ जाकर प्रेस कॉन्फ्रेंस करेंगे इस बारे में और राज्य स्तर पर मुहिम चलाएंगे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here