सीटीएम श्रीमती बलीना ने शैक्षणिक संस्थानों के प्रधानाचार्यो के साथ बैठक की

0
1334
Spread the love
Spread the love

Faridabad News, 20 Sep 2018 : जिला के उच्च शिक्षण संस्थानों व स्कूलो विद्यार्थियों की भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार मेरा वोट-मेरा अधिकार विषय पर विभिन्न प्रतियोगिताए आयोजित करवाना सुनिश्चित करें।इनमें पोस्टर मेकिंग, प्रताव लेखन,रंगोली, क्वीज आदि शामिल है।ताकि ज्यादा से ज्यादा विद्यार्थियों को भारत निर्वाचन आयोग के विभिन्न कार्यक्रमो से अवगत करवाया जा सके।’यह निर्देश सीटीएम श्रीमती बलीना ने वीरवार को विभिन्न शैक्षणिक संस्थानों के प्रधानाचार्यो, जिला मौलिक शिक्षा अधिकारी तथा शैक्षिक संस्थानों के प्रतिनिधियो के साथ बैठक मे दिए। उन्होंने प. ज्वाहृर लाल नेहरू कालेज के प्रधानाचार्य को निर्देश देते हुए कहा कि तीन सदस्यीय कमेटी का गठन करके कालेज स्तर की विभिन्न प्रतियोगिताओ के लिए स्थान व समय निर्धारित सुनिश्चित करें। इस माह की आगामी 30 सितंबर तक प्रतियोगिताए सम्पन्न करवा कर विजेता विद्यार्थियों के नाम पूर्ण विवरण व फोटो सामग्री सहित जिला निर्वाचन कार्यालय मे भिजवाएं ताकि राज्य स्तरीय प्रतियोगिताओ के लिए हरियाणा के मुख्य निर्वाचन अधिकारी को अवगत करवाया जा सके।उन्होंने कहा कि सभी कालेज व शैक्षणिक संस्थान इस कार्य के लिए एक-एक नोडल अधिकारी की नियुक्ति करके उसका पूरा विवरण नाम, पता, मोबाइल नम्बर, पद सहित जिला निर्वाचन कार्यालय मे भिजवाना सुनिश्चित करें। उन्होंने कहा कि अपने-अपने कालेज परिसर मे नोटिस बोर्ड पर निर्वाचन आयोग के पुनरीक्षण से सम्बन्धित सूचना चस्पा करवाए।कोई भी छात्र-छात्रा अपना नाम मतदाता सूची मे दर्ज करवाने के लिए नोडल अधिकारी के पास आवश्यक दस्तावेज जमा करवा सकते हैं।सभी कालेज व उच्च शैक्षणिक संस्थान अपने-अपने कैम्पस परिसर मे एक-एक ऐम्बैसडर की नियुक्ति करें। कैम्पस मे एम्बेसडर के माध्यम से अध्ययनरत विद्यार्थियों को मेरा वोट मेरा अधिकार के प्रति जागरूक करें।सभी शैक्षणिक संस्थानों मे एक-एक अध्यापक की ड्यूटी लगाकर चुनाव प्रणाली, ईवीएम, मतदाता सूची बारे. व्याख्यान दिलवाया जाए।जिन विद्यार्थियों का नाम मतदाता सूची मे दर्ज नही है, उन्हें अपना नाम मतदाता सूची मे दर्ज करवाने के लिए प्रेरित करें।उन्होंने बताया कि 22व 23 सितंबर13व14अक्टूबर कोभ भारत निर्वाचन आयोग द्वारा निर्धारित तिथियों से एक दिन पूर्व एनएस एस,एनसीसी कैडेट व छात्र-छात्राओं की जागरूकता रैलीयो का आयोजन किया जाए, ताकि आम जन को भी जागरूक किया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here