Faridabad News, 24 Sep 2018 : एनएसएस दिवस के उपलक्ष्य में केएल मेहता दयानंद कॉलेज की छात्राओं ने एक जागरूकता रैली निकाली। जिसमें उन्होंने कॉलेज के आसपास स्वच्छता के नारे लगाए। इस मौके पर रैली को हरी झंडी कॉलेज की प्रेसीडेंट विमल महता और आनंद महता व एससी आर्या ने दिखाई। इस मौके पर कॉलेज की प्रिंसीपल, मैनेजमेंट और अध्यापक मौजूद रहे। इस बारे में जानकारी देते हुए कॉलेज की प्रिंसीपल डॉ. वंदना ने बताया कि एनएसएस दिवस और स्वस्छता ही सेवा पखवाड़े के अंतर्गत यह कॉलेज परिसर से एक रैली निकाली गई। जिसमें स्वच्छ भारत और स्वस्थ्य भारत का नारा देते हुए रैली को कॉलेज परिसर से बीके चौक तक निकाला गया। इस दौरान करीब दौ सौ एनएसएस की छात्राएं मौजूद थी। रैली के बाद दो छात्राएं और कॉलेज के अध्यापक डॉ. मीतू और कॉलेज कोर्डिनेटर सुदेश कुमारी ने कमिश्नर को ज्ञापन सौंपा। जिसमें उन्होंने केएल महता दयानंद मार्ग को साफ सुथरा रखने का मैमोरेंडम सौंपा है।