Faridabad News, 02 Oct 2018 : राष्ट्रीय रजक महासंघ द्वारा सहकारिता भवन में महासंघ की राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक पीठाधीश श्री अशोक महाराज की अध्यक्षता मे सम्पन्न हुई। जिसमें पूरे देश से बड़ी संख्या में रजक समाज की सरदारी उपस्थित रही। बैठक का शुभारंभ संत गाडगे महाराज की प्रतिमा पर माल्यार्पण के साथ किया गया। इसमें संघ की नई राष्ट्रीय कार्यकारिणी का गठन कर घोषणा की गई जिसमे अशोक जी महाराज, अन्य मार्गदर्शक मंडल एवम संगठन के सभी कार्यकर्ताओं द्वारा सर्वसम्मति से सम्मानित विधायक दिनेश चौधरी को राष्ट्रीय अध्यक्ष घोषित किया गया। जबकि विधायक लाल बहादुर कनौजिया को राष्ट्रीय महासचिव, कमलेश चौधरी एवम विनय चौधरी को राष्ट्रीय उपाध्यक्ष, कृष्ण कुमार कनौजिया को राष्ट्रीय कोषाध्यक्ष,व कैलाश कनोजिया को राष्ट्रीय सचिव का पदभार दिया गया है। ऊर्जावान विधायक बम्बालाल दिवाकर एवम विधाय धनंजय कनौजिया की उपस्तिथि में अशोक जी महाराज द्वारा संगठन को मार्गदर्शन देने के बाद संगठन के पदाधिकारियों एवं उपस्थित कार्यकर्ताओ को ईमानदारी से समाज एवम संगठन में कार्य करने की शपथ दिलाई। इस अवसर पर नवनियुक्त अध्यक्ष दिनेश चौधरी ने अपने भाषण में समाज की परिस्तिथियों पर विचार करते हुए आने वाले समय मे अपने संगठन के साथ सभी साथियों को मार्गदर्शित करते हुए ईमानदारी से कार्य करने के लिए आहवान किया। जिस पर सभी ने हाथ उठा कर सहमति प्रदान करते हुए वादा किया कि वो समाज हित में पूरी ईमानदारी से कार्य करेंगे। उन्हांने कहा कि मैं हमेशा रजक समाज के कल्याण एवं उत्थान के लिए प्रयासरत रहुंगा। समाज ने जो जिम्मेदारी उनको सांंपी है, वह उसे पूरी करेंगे और रजक समाज को उसका हक दिलाकर रहेंगे। मंच का संचालन कमलेश चौधरी एवम सुमन कनौजिया ने किया। इस बैठक में विभिन्न प्रदेशां से समाज के वरिष्ठ बुद्धिजीवी एवम अन्य लोगों ने बढ़-चढ़कर भाग लिया एवम संगठन को हर प्रकार से समर्थन करने का वादा किया। जिसमें समाज के मार्गदर्शकों द्वारा बैठक में समाज कार्य पर विशेष जोर दिया और संगठन को पूरे देश मे विस्तार करने व मजबूत करने पर समर्थन दिया। इस बैठक में सर्वश्री गजेन्द्र िंसह मीडिया प्रभारी, अनिल रजक, ब्रीज कनौजिया, जगदीश कनौजिया, जितेन्द्र कनौजिया, लालजी कनौजिया, डॉ श्रीनाथ कनौजिया, दशरथ कनौजिया, सिकन्दर कनौजिया, शंकर विदयादिन, रजकजी, छोटेलाल कनौजिया, बैजू परदेशी, लल्लन कनौजिया, मध्यप्रदेश से महिला शक्ति मनोज ममता रजक करेली, वीना रजक भोपाल, अनीता वर्मा भोपाल, एडवोकेट कविता वर्मा, सूरज कनौजिया, रीवा मौजूद थे। बैठक में समाज कार्य पर विशेष जोर दिया गया और संगठन को पूरे देश मे विस्तार करने व मजबूत करने पर चर्चा हुई।