Faridabad News, 04 Oct 2018 : गाँव कुलेना स्थित भगवान परशुराम मन्दिर को भव्य रुप दिया जाएगा, ताकि लोगों के लिए यह आकर्षण को केन्द्र बने और दूर-दराज से लोग यहां दर्शन करने आएं। उक्त जानकारी देते हुए अखिल भारतीय ब्राह्मण सभा के राष्ट्रीय अध्यक्ष पं. सुरेन्द्र शर्मा बबली ने गांव कुलैना में भगवान परशुराम मंदिर के जीर्णोद्धार एवं विकास कार्यों को लेकर आयोजित पंचायत में देते हुए कहा कि यह मंदिर समाज की अनमोल धरोहर है, इसको भव्य बनाया जाएगा। ग्रामीणो ने मंदिर व समाज हितार्थ बातें पं सुरेन्द्र शर्मा के सामने रखी। जिनको सुनकर उन्हांने मंदिर में जो चारदीवारी, धर्मशाला का कार्य अधूरा है, उसको जल्द ही पूरा करने एवं मंदिर में भजन कीर्तन यथावत जारी रहे, पूर्ण वयवस्था व हर वर्ष लगने वाले भगवान परशुराम जयन्ती मेले को और भी विस्तारित रूप दिए जाने की बात कही। पंचायत में विचार-विमर्श किया गया और आगामी रणनीति बनाई गई। मंदिर की सम्पूर्ण वयवस्था के लिए कमेटी का गठन व समाज हितार्थ कई मुद्दों को लेकर सभी ने अपने अपने विचार व्यक्त किये। इससे पूर्व गाँव की सरदारी ने उनका पगड़ी बांधकर स्वागत अभिनन्दन किया। इस अवसर पर पं त्रिलोक शास्त्री, पं हरीश कुलेना, पं श्यामा सरपंच, पं गुरु दत्त, पं अजीत, पं श्याम नम्बरदार, पं हृदय, पं बद्री, पं किशोरी, पं कुलदीप, पं राजेश, पं मोहित, पं रामबीर, पं ललित, पं दयाराम, पं जयपाल सहित अन्य गणमान्य व्यक्ति मौजूद थे।