Faridabad News, 06 Oct 2018 : हरियाणा पर्यटन निगम में टूरिज्म कर्मचारियां के हो रहे शोषण, तीन-तीन माह तक तनख्वाह न मिलना व निगम में बढ़ते भ्रष्टाचार को लेकर टूरिज्म कर्मचारियां की एक महत्वपूर्ण बैठक का आयोजन शुक्रवार को गोल्फ क्लब में किया गया। बैठक की अध्यक्षता अक्षय कुमार राणा ने की। बैठक में उपस्थित सभी कर्मचारियां ने अपनी-अपनी समस्याएं रखी। बैठक को सम्बोधित करते हुए हरियाणा टूरिज्म संघ के प्रदेशाध्यक्ष शीशराम सैनी ने कहा कि पर्यटन सरकार के लिए फायदे का सौदा है, परंतु जिस प्रकार से सरकार ने पर्यटन केन्द्रां की अनदेखी कर रखी है, उससे पता चलता है कि सरकार की इसमें दिलचस्पी नहीं है, जिसके चलते टूरिज्म केन्द्र घाटे में जा रहे हैं। उन्हांने कहा कि जिस प्रकार से पर्यटन केन्द्रां में कर्मचारियां की अनदेखी की जा रही है, समय पर तनख्वाह नहीं दी जा रही और कम कर्मचारियां से अधिक काम लिया जा रहा है, उससे कर्मचारियां में निगम के प्रति रोष बढ़ता जा रहा है। बैठक के बाद भारतीय मजदूर संघ की अध्यक्षता में हरियाणा टूरिज्म कर्मचारी संघ के चुनाव कराए गए जिसमें मुख्य सलाहकार प्रदीप वर्मा, प्रधान सुभाष भडाना, महासचिव अक्षय राणा, उपप्रधान बालकराम, कोषाध्यक्ष कमलजीत, प्रचार सचिव चन्द्रहास एवं कार्यालय सचिव कुंदन सिंह को बनाया गया।