Faridabad News, 07 Oct 2018 : सेक्टर-28 के सीनियर सिटीजनों ने आपस में रुपये एकत्र करके लोगों को मात्र 5 रुपए में भरपेट भोजन खिलाने के लिए ‘अपनी रसोई’ की एक नई पहल शुरु की है। इसके तहत रविवार को रघुनाथ मंदिर सेक्टर-28 के सामने इसका शुभारंभ किया गया और लोगों को 5 रुपए में खाना खिलाया गया। त्रिलोक आहुजा ने बताया कि मौजूदा हालात में बढ़ती महंगाई के चलते गरीब लोग भरपेट भोजन भी नहीं खा पाते, ऐसे लोगों को भोजन उपलब्ध करवाने के लिए उन्होंने इस नई पहल की शुरुआत की है और 5 रुपए इसलिए उनसे वसूले जाते है, ताकि उनको यह न लगे कि उन्हें फ्री में भोजन मिल रहा है। आहुजा ने बताया कि हर रविवार को वह ‘अपनी रसोई’ लगाया करेंगे और हर सप्ताह तरह-तरह की सब्जी, रोटी व चावल आदि स्वादष्टि व्यंजन तैयार करके लोगों को मात्र 5 रुपए में भोजन उपलब्ध करवाएंगे। उन्होंने शहर के साधन सम्पन्न होने से अपील की कि वह भी ऐसे पुण्य के कार्य में बढ़चढ़कर हिस्सा लेकर मानवता का कार्य करें। इस मौके पर राजेंद्र शर्मा, के.एल. खेड़ा, गुलशन कुमार, एल.के. खन्ना, सुश्री दोपती आहुजा, कविता शर्मा, आशा माहेश्वरी, महेश कुमार ने भी अपना सहयोग दिया।