सुधांशु महाराज के विराट भक्ति सत्संग को लेकर बैठक का आयोजन

0
1014
Spread the love
Spread the love
Faridabad Aone News, 07 O :एनआईटी 3 नंबर बी-ब्लॉक  स्थित सनातन धर्म हनुमान मंदिर में विश्व जागृति मिशन,फरीदाबाद मण्डल की बैठक हुई जिसमें आगामी 11 अक्टूबर से 14 अक्टूबर 2018 तक परम पूजनीय श्री सुधांशु जी महाराज के पावन सानिध्य में होने वाले चार दिवसीय विराट भक्ति सत्संग की तैयारियों को अंतिम रूप दिया गया। बैठक की अध्यक्षता प्रधान राजकुमार अरोड़ा द्वारा की गई। बैठक में महासचिव पीडी आहूजा,सचिव डॉ. आरबी बारी, डॉ. विजयलक्ष्मी बारी, सुरेन्द्र सिंह, कंचन जुनेजा, वीके सिंह, एचबी भाटिया, अशोक सेतिया, जेपी गुप्ता, सुखपाल, आरके कौशिक, वीना कौशिक, अनिल आहूजा, दीपक उपस्थित थे। बैठक में सभी सदस्यों को जिम्मेवारी सौंपी गई। प्रधान राजकुमार अरोड़ा ने बताया कि 9 अक्टूबर मंगलवार को प्रात:9 बजे सत्संग  स्थल पर भूमि पूजन होगा और दोपहर 3 बजे सुन्दरकांड का पाठ होगा। बृहस्पतिवार को दोपहर 2 बजे सेक्टर-15 गीता मंदिर से सत्संग स्थल तक कलश यात्रा निकाली जाएगी। श्री अरोड़ा ने बताया कि इस सत्संग में स्वंयसेवकों सहित निजी सुरक्षा कर्मी सुरक्षा का जिम्मा सभालेगें ताकि यहां आने वाले भक्तों को किसी भी प्रकार की असुविधा ना हो।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here