सैक्टर-18 में पुलिस-पब्लिक बैठक का हुआ आयोजन

0
920
Spread the love
Spread the love

Faridabad News, 08 Oct 2018 : पुलिस विभाग लोगों की सुरक्षा व सहयोग के लिए सदैव तत्पर है, परंतु लोगों के सहयोग के बिना यह सभी संभव नहीं है। यह तभी संभव होगा जब लोग अपनी जि मेदारी को समझाते हुए पुलिस के आंख व कान बने और अपने आसपास होने वाली आपराधिक व अन्य गतिविधियों के बारे में पुलिस को जानकारी दे। उक्त विचार ओल्ड फरीदाबाद पुलिस थाने के एसएचओ कुलदीप दहिया ने सैक्टर-18 के शिव मंदिर में आयोजित पुलिस-पब्लिक मिटिंग में लोगों को संबोधित करते हुए कही। इस मौके पर उन्होंनें सैक्टर वासियों द्वारा रखी गई समस्याओं को भी ध्यानपूर्व सुना और कहा कि सैक्टर में गश्त बढ़ाई जाएगी और हुडदंग मचाने वालों के खिलाफ स त कार्रवाई की जाएगी। सैक्टरवासियों ने पुलिस अधिकारी को बुलेट मोटरसाइकिल चालकों द्वारा सैक्टर में हुडदंग मचाने की शिकायत करते हुए कहा कि सैक्टर में बुलेट चालकों का काफी आतंक है जो तेज गति में बुलेट चलाते हैं और पटाखे फोड़कर लोगों की शांति में बाधा डालते हैं। थाना प्रभारी ने लोगों की समस्या को ध्यान में रखते हुए कहा कि जल्द ही अभियान चलाकर ऐसे चालकों के खिलाफ चालान करने की कार्रवाई की जाएगी। इस अवसर पर कार्यक्रम के आयोजक व गैर सरकारी संगठन क्राइम ब्रांच इंडिया के सहायक निदेशक महावीर विश्रोई ने थाना प्रभारी का स्वागत करते हुए सैक्टर की अन्य समस्याओं से अवगत करवाया। इस अवसर पर एएसआई गजराज, राहुल चौधरी, सुनील सेठी, विनोद भाटी, एम.एम. मेहता, लांबा, निपुण शर्मा, दीवान ङ्क्षसह, लाखन चौधरी, नितिन ठाकुर, लोकेश गोला, नरेश भाटी, टीटू सहित अनेक सैक्टर के लोग मौजूद थे।

 

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here