Faridabad News, 10 Oct 2018 : राजकीय महाविद्यालय फरीदाबाद में दिनांक 10 अक्टूबर 2018 को प्राचार्या डॉ प्रीता कौशिक के मार्गदर्शन में एनएसएस का एक दिवसीय शिविर आयोजित किया गया। इस शिविर में एनएसएस के सभी छात्र व छात्राओ ने सम्पूर्ण महाविद्यालय की साफ सफाई की। एनएसएस प्रोग्राम ऑफिसर डॉ राकेश पाठक ने बताया कि इस शिविर में एनएसएस विद्यार्थियों ने प्राचार्या डॉ प्रीता कौशिक की उपस्थिति में लगभग 50 पौधे महाविद्यालय प्रांगण में रोपित किए। छात्र छात्राओं के उत्साह एवं किए गए कार्य की प्राचार्या एवं स्टाफ सदस्यों ने भूरी भूरी प्रशंशा की। प्राचार्या डॉ प्रीता कौशिक के निर्देशानुसार महाविद्यालय में शीघ्र ही हर्बल गार्डन विकसित किया जायेगा। प्रोग्राम ऑफिसर डॉ राकेश पाठक के अनुसार राजकीय महाविद्यालय फरीदाबाद में प्राचार्या डॉ प्रीता कौशिक के मार्गदर्शन में एनएसएस इकाई स्वच्छता अभियान, सामाजिक बुराइयों के खिलाफ रैली एवं जागरूकता अभियान, सड़क सुरक्षा जागरूकता अभियान, प्लास्टिक बोतल एवं प्लास्टिक के दुर्पयोग के खिलाफ आवाज, रक्त दान कैंप का आयोजन, विद्यार्थियों में नशे की आदत के खिलाफ जागरूकता अभियान, तम्बाकू एवं तंबाकयुक्त पदार्थो के सेवन के खिलाफ जागरूकता अभियान आदि का आयोजन समय समय पर करती रहती है। निकट एवं आगामी भविष्य में भी सामाजिक चेतना एवं जनजागृति से सम्बन्धित क्रियाकलाप एनएसएस द्वारा लगातार किए जाते रहेंगे। आज के एनएसएस के एक दिवसीय शिविर में प्रोग्राम ऑफिसर पूजा गौर, डॉ शैलेश्वर कौशिक, डॉ दुर्गेश के साथ साथ हिमांशु, संजय, विमलेश राज, अभिजीत झा, कुलदीप , सूर्या, सिद्धांत मिश्रा, पूजा मेहरा, तान्या, सोनिया सहित अनेक छात्र छात्राएं मौजूद रहे।