पंजाब अग्रवाल समाज द्वारा अग्रसेन जयंती के उपलक्ष्य पर माता की चौकी का आयोजन

0
1367
Spread the love
Spread the love

Faridabad News, 11 Oct 2018 : अग्रसेन जयंती के उपलक्ष्य पर पंजाब अग्रवाल समाज (रजि.) द्वारा सेक्टर-11 स्थित अग्रवाल सेवा सदन में माता की भव्य चौकी का आयोजन किया गया। यह चौकी पंजाब मूल के अग्रवाल बंधुओं के सहयोग से कराई गई। इस मौके पर अध्यक्ष रान्ति देव गुप्ता, उपाध्यक्ष अमर बंसल छााडिय़ा, अवतार सिंह मित्तल, बनवारी लाल गर्ग, महासचिव बी.आर सिंगला, कोषाध्यक्ष राजेन्द्र गर्ग सिंह सहित सैकड़ो अग्रवाल बंधुओं ने परिवार सहित अपनी उपस्थित दर्ज कराई। इस अवसर पर माता की सुन्दर सुन्दर भेंटो से पूरा वातावरण भक्तिमय हो गया और अग्रवाल बंधु परिवार सहित खूब नाचे। माता की चौकी में माथा टेकने वाले हर भक्त के हाथ पर कलावा बांधा गया और गले में पटका और भगवान अग्रसेन की सुन्दर माला पहनाकर सभी को सम्मानित किया गया। इसके अलाव भक्तों के लिए व्रत के खाने की भी पूरी व्यवस्था की गई थी। इस अवसर पर अध्यक्ष रान्ति देव गुप्ता और महासचिव बीआर सिंगला ने बताया कि लगभग डेढ साल पहले हमने यह संस्था बनाई थी ताकि पंजाब से आए अगवाल बंधुओं को एक मंच पर लाया जा सके। उन्होनें बताया कि पंजाब की संस्कृति की महक चारों और यहां भी फैल सके यही हमारा मकसद था। उन्होनें बताया कि संस्था ने अपना पहला कार्यक्रम लोहड़ी दूसरा बैसाखी और तीसरा तीयंों यानि सावन की तीज का मनाया और चौथा कार्यक्रम अग्रसेन जयंती पर माता की चौकी का आज है। उन्होनें बताया कि सभी कार्यक्रमों में जिस तरह पंजाब अग्रवाल बंध़ओं ने बढ़ चढक़र भाग लिया यह हमारे लिए खुशी के साथ साथ गर्व की भी बात है। रान्ति देव गुप्ता और बीआर सिंगला ने बताया कि इस चौकी का प्रसारण दिव्य चैनल पर 21अक्टूबर दिन रविवार को सुबह 11 बजे होगा। इस मौके पर विकास अग्रवाल (सन्नी), सतीश गर्ग, राकेश सिंगला, सुरेश बंसल(टीपू), पवन बंसल, जनकराज बंसल, डीपी गोयल, सुरेश जिन्दल, नरेश सिंगला, अश्वनी गर्ग, पम्मी बंसल, मखन बंसल, अशोक सिंगला, ओमकार मित्तल सहित सैकड़ो पंजाब अग्रवाल बंधु उपस्थित थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here