मानव रचना इंटरनेशनल स्कूल चार्मवुड में ‘उल्लास’ का आयोजन

0
2353
Spread the love
Spread the love

Faridabad News, 12 oct 2018 : चार्मवुड स्थित मानव रचना इंटरनेशनल स्कूल में उल्लास कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस दौरान दिल्ली-एनसीआर से करीब 23 स्कूलों के 500 छात्र पहुंचे। इस कार्यक्रम की मुख्य अतिथि रहीं जानी मानी इंडो-अमेरिकन ओडिशी डांसर शैरोन लोवेन। उल्लास की शुरुआत लैंप लाइटनिंग और गणेश वंदना के साथ हुई।

छात्रों को संबोधित करते हुए शैरोन लोवेन ने अपने पुराने दिन याद किए। उन्होंने बताया कि वह 1972 में भारत आईं थीं और तब से वह यही हैं। उन्हें शुरू से ही फोक डांस में काफी रूचि थी इसलिए उन्होंने ओडिशी डांस सीखा। वहीं, स्कूल की प्रिंसिपल अर्पिता चक्रवर्ती ने सभी छात्रों का इस कार्यक्रम में हिस्सा लेने के लिए धन्यवाद किया। इस दौरान मानव रचना इंटरनेशनल स्कूल्स की डायरेक्टर संयोगिता शर्मा भी मौजूद रहीं।

यह रहे विजेता
केजी और ग्रेड वन

मानव रचना इंटरनेशनल स्कूल, सेक्टर-21 सी, फरीदाबाद

मॉडर्न विद्या निकेतन, अरावली हिल्स

मॉडर्न विद्या निकेतन, सेक्टर-12, फरीदाबाद

ग्रेड सेकेंड और थर्ड

सेंट पॉल जॉर्ज स्कूल, नई दिल्ली

मानव रचना इंटरनेशनल स्कूल, सेक्टर-14, फरीदाबाद

मानव रचना इंटरनेशनल स्कूल, नोएडा

ग्रेड 4th और 5th

प्रेजिडियम स्कूल, गुरुग्राम

शिव नादर स्कूल, फरीदाबाद

अरावली इंटरनेशनल स्कूल, अरावली हिल्स

ग्रेड 6th से 8th

आईडीपीएस, सुशांतलोक

एमवीएन स्कूल, अरावली हिल्स

रयान इंटरनेशनल स्कूल , 21सी, फरीदाबाद

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here