Faridabad News, 14 Oct 2018 : एनएन दो स्थित लखानी धर्मशाला में बीती रात आयोजित एक शादी समारोह में हिस्सा लेने के लिए कोटद्वार से आए एक पत्रकार पर करीब आधा दर्जन से ज्यादा युवकों ने हमला कर दिया। घटना के दौरान पीड़ित व्यक्ति धर्मशाला के बाहर पानी की बोतल खरीदने के लिए गया था। आरोपियों ने आते ही पत्रकार का नाम पूछा और बेरहमी से पीटना शुरू कर दिया। तभी समारोह में आए अन्य लोग वहां पहुंच गए। लोगों ने दो आरोपियों को तो दबोच लिया। लेकिन अन्य लोग भागने में कामयाब हो गए। घायल पत्रकार को गंभीर हालत में अस्पताल में दाखिल कराया गया है।
कोटद्वार निवासी वैभव उर्फ गुड्डी ने अपनी शिकायत में कहा है कि वह वहां एक राष्ट्रीय अखबार में ब्यूरो प्रमुख के रूप में कार्यरत है। शनिवार को उसके एक परिचित की शादी थी। जिसमें हिस्सा लेने के लिए वह बीती रात एनएच दो स्थित लखानी धर्मशाला में आया था। उसी दौरान वह धर्मशाला के बाहर पानी की बोतल खरीदने के लिए चला गया। तभी वहां कुछ आए और उसका नाम पूछने लगे। उसने अपना नाम गुड्डू बता दिया। नाम सुनते ही आरोपियों ने लात घुंसों और डंडों से बेरहमी से पीटना शुरू कर दिया। आरोपियों से बचने के लिए उसने शोर मचा दिया। जिसे सुनकर आसपास के लोग वहां पहुंच गए। जिन्होंने उसे आरोपियों के चंगुल से छुड़ाया। लोगों ने हमला करने वाले दो युवकों दबोच लिया। मारपीट के दौरान पीड़ित वैभव का एक हाथ टूट गया है और शरीर के अन्य हिस्सों में गंभीर चोटें आई है। घायल को इलाज के लिए बीके अस्पताल ले जाया गया। पकड़े गए दोनों आरोपियों को पुलिस के हवाले कर दिया गया है। समाचार लिखे जाने तक मामला दर्ज नहीं हुआ है। पुलिस आरोपियों से पूछताछ कर अन्य आरोपियों का पता लगाने का प्रयास कर रही है। पूछताछ में पता चला कि आरोपी किसी अन्य गुड्डू की तलाश में थे। उन्होंने नाम के चक्कर में गलती से वैभव पर हमला कर दिया था।