फेंकी है आग में तूने दिया सलाई, नाक अपनी नहीं नाक मेरी है कटाई

0
2034
Spread the love
Spread the love
Faridabad News, 14 Oct 2018 : कल देर रात विजय रामलीला कमेटी के इतहासिक मंच पर दिखायी गयी राम और रावण की दुश्मनी की शुरवात, प्रथम दृश्य में श्रुपनखा ने पंचवटी में राम लक्ष्मण को मोहना चाहा, जिस पर राम आज्ञा से लक्ष्मण ने उसकी नाक उड़ाई। अगले दृश्य में  विफल प्रयास और कटी नाक लेकर उसने रावण क दरबार में गुहार लगाई और रावण क्रोध में भर आया की किसने बहन की नाक उड़ाई। बहना जो काटे नाक तेरी और ज़िंदा रहे ज़माने में, तो टूटे यह दोनों भुजा मेरी, लानत है शस्त्र उठाने में। रावण ने मामा मारीच की मदद से स्वर्ण मृग का जाल रचा पंचवटी से किया माँ सीता का हरण! जटायू का वध और भरी लंका की और उड़ान। सीते के वियोग में तड़पते राम (सौरभ कुमार) का उंदा अभिनय रहा। श्रुपनखा के रोल में अक्षय ने पहली बार मंच पर चढ़ कर तहलका मचाया। सीता (जितेश ) और लक्ष्मण (प्रिंस) के मार्मिक संवाद से दर्शक रहे दंग। रावण टेकचंद नागपाल के एक एक शेर पर तालियों की गड़गडाहट से गूंजा कमेटी का मैदान। आज इसी मंच पर होगा राम हनुमान मिलन और बाली का वध।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here