होली चाइल्ड पब्लिक स्कूल के बच्चों ने पॉलीथिन के प्रयोग के खिलाफ किया नुक्कड़ नाटक  

0
1778
Spread the love
Spread the love
Faridabad News, 16 Oct 2018 : सेक्टर -29 में स्थित होली चाइल्ड पब्लिक स्कूल ने पर्यावरण बचाव को लेकर अभियान चलाया हुआ है। इस स्कूल के बच्चे इस अभियान के तहत शहर में जगह जगह नुक्कड़ नाटक कर लोगों में जागरूकता लाने के प्रयास में लगे हैं। इस अभियान के तहत आज होली चाइल्ड पब्लिक स्कूल के बच्चों ने सेक्टर -16 स्थित सागर सिनेमा के समक्ष नुक्कड़ नाटक किया, जिसे वहां उपस्थित युवा भाजपा नेता एवं हरियाणा के उद्योग मंत्री श्री विपुल गोयल के भतीजे श्री अमन गोयल ने सराहा तथा स्कूल प्रबंधन व बच्चों को यह अभियान चलाने के लिए बधाई दी। इस नुक्कड़ नाटक के माध्यम से स्कूली बच्चे लोगों को जागरूक कर अपील कर रहे हैं कि पॉलीथिन का प्रयोग न करें। पॉलीथिन के प्रयोग से न केवल केवल गाय, भैंसे या अन्य पशु बीमार हो रहे हैं तथा काल के शिकार हो रहे हैं , इनसे फैलने वाले प्रदूषण  से लोग भी रोग ग्रस्त हो रहे हैं। नुक्कड़ नाटक के माध्यम से लोगों से अपील कर रहे हैं की जूट के बैग अथवा कपडे के थैलों व कागज़ के लिफाफों का इस्तेमाल करें, ताकि प्रदूषण पर लगाम लग सके।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here