February 23, 2025

शाहदरा छोटा बाजार व सब्जी मंडी रेलवे पुलिया के नीचे शेड्स लगाने का कार्य सम्पन्न

0
22
Spread the love
New Delhi News, 17 Oct 2018 : पूर्वी दिल्ली संसदीय क्षेत्र में आने वाली 2 रेलवे पुलिया क्रमशः शाहदरा छोटा बाजार व शाहदरा सब्जी मंत्री रेलवे पुलिया के नीचे शेड्स लगाने का कार्य सम्पन्न हो चुका है। इसके साथ ही शास्त्री पार्क रेलवे पुलिया के नीचे भी शेड्स लगाने का कार्य जल्द ही रेलवे विभाग द्वारा आरम्भ कर दिया जाएगा।
 
भाजपा राष्ट्रीय मत्री व सांसद महेश गिरी ने बताया कि स्थानीय निवासी पिछले काफी सालो से इस विषय में मांग करते आ रहे थे। इन तीनो रेलवे पुलिया के नीचे अति व्यस्तम सड़क है जहाँ से हजारों पैदल यात्री व गाड़िया गुजरती है। ऊपर खुली हुई पटरियों से ट्रेन निकलते समय नीचे से गुजरने वाले लोगो पर मल व कूड़ा करकट गिरता था। इस विषय में कार्यवाही करते हुए रेल मंत्री व चेयरमैन के समक्ष ये मामला रख कोई व्यवस्था हेतु निवेदन किया। इस विषय में रेलवे विभाग द्वारा दौरे व बैठके कर भी गंभीरता से अवगत कराया गया। 
 
सांसद गिरी ने रेल मंत्री व विभाग का धन्यबाद करते हुए कहा कि अब शाहदरा छोटा बाजार की चार पटरियों के नीचे लगने वाले शेड्स का कार्य समाप्त हो चुका है। उसी स्थान से कुछ दूरी पर स्थित सब्जी मंडी से हो कर गुजरने वाली 3 लाइन की पुलिया के नीचे भी कार्य भी समाप्त हो चुका है। शास्त्री पार्क मेट्रो स्टेशन के नजदीक रेलवे लाइन पुलिया के नीचे भी जल्द ही कार्य प्रारंभ कर दिया जाएगा।

About The Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *