Faridabad News, 18 Oct : तिगांव विधानसभा क्षेत्र के पुराने भूपानी गांव में वरिष्ठ उपमहापौर देवेन्द्र चौधरी ने लगभग 28 लाख रूपये की लागत से बनने वाली पूरानी भूपानी की फिरनी जो पिछले 40 वर्षो से नहीं बनी थी के कार्य का नारियल तोड़कर शुभारंभ किया। इस मौके पर जिला परिषद के चेयरमेन विनोद चौधरी, जिला पार्षद जगत सिंह एडवोकेट,सरपंच संजय भाटी मुख्य रूप से उपस्थित थे। इस अवसर पर देवेन्द चौधरी ने कहा कि यहां के स्थानीय निवासी बहुत समय से इस फिरनी को बनाने की मांग कर रहे थे जिसे आज पूरा किया जा रहा है। उन्होनें कहा कि चौ.कृष्णपाल गुर्जर अपने संसदीय क्षेत्र की जनता से जो वायदे किए थे उसे पूरा करने के लिए वे दिन रात लगे हुए है। देवेन्द्र चौधरी ने कहा कि गांव में विकास की गति को कभी रूकने नहीं दिया जाएगा और हर वो सुविधा गांववासियों उपलब्ध कराई जाएगी जिसके वो हकदार है। उन्होनें कहा कि माननीय प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी व मुख्यमंत्री मनोहर लाल खटट्र की यह सोच है कि गांव में ही सच्चा भारत बसता है क्योकि गांव का किसान ही है जो पूरे देश को पेट भरता है इसलिए यदि गांव का किसान समृद्व और खुशहाल होगा तो देश तरक्की करेगा। उन्होनें कहा कि पिछली कांग्रेस सरकार में भ्रष्ट्राचार का बोलबाला था और आमजन की कोई सुनवाई नहीं थी लेकिन भाजपा राज में गरीबों को सर्वोपरि रखा गया है और उनके लिए ऐसी ऐसी कल्याणकारी योजनाएं आई है जिनसे उनके रहन सहन के तरीके में अभूतपूर्व बदलाव आएंगें। इस अवसर पर चेयरमेन विनोद चौधरी ने कहा कि माननीय प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जी के मंत्रीमंडल में काबिल,ईमानदार और मेहनती मंत्री शामिल है जिनमें चौ.कृष्णपाल गुर्जर भी एक है। उन्होनें कहा कि चौ.कृष्णपाल गुर्जर और उनके पुत्र देवेन्द्र चौधरी पूरे संसदीय क्षेत्र को चमकाने पर लगे हुए है और वह दिन दूर नहीं जब इस लोकसभा क्षेत्र का देश ही नहीं अपितु विदेशों में बड़ा नाम होगा। इस मौके पर जिला पार्षद जगत सिंह और सरपंच संजय भाटी ने क्षेत्र की जनता की और से इस फिरनी को बनाने पर केन्द्रीय राज्यमंत्री चौ.कृष्णपाल गुर्जर और देवेन्द्र चौधरी का आभार प्रकट किया। उन्होनें कहा कि इस फिरनी के बन जाने से ग्रीमीणों को बहुत राहत मिलेगी। इस अवसर पर मास्टर धर्मबीर भाटी ,ज्वाला नंबरदार, रामभूल नंबरदार, गजराज ठेकेदार, नैन सिंह ठाकुर, अजय ठाकुर, कमल ठाकुर, मल्लू ठाकुर व अन्य गणमान्य लोग मौजूद रहे।