एनएसयूआई अलफला यूनिवर्सिटी की कार्यकारिणी घोषित

0
1251
Spread the love
Spread the love

Faridabad News, 25 Oct 2018 : एनएसयूआई के जिलाध्यक्ष कृष्ण नागर व डीएवी कालेज के अध्यक्ष सन्नी बादल ने गुरुवार को अलफला यूनिवर्सिटी फरीदाबाद की कार्यकारिणी घोषित की। कार्यकारिणी में जुनैद तंवर को चेयरमैन, साहिल खान को प्रेसीडेंट, शाहरुख अहमद को एसएफडी प्रेसीडेंट, वसीम अहमद को वाईस प्रेसीडेंट, भूषरा को जनरल सेके्रटरी, राहुल लाम्बा को सेक्रेटरी व बाबर खान को सेंट्रल कांऊसलर नियुक्त किया गया। उपस्थित छात्र-छात्राओं को संबोधित करते हुए कृष्ण नागर ने कहा कि एनएसयूआई एक ऐसा संगठन है, जो सदैव छात्र-छात्राओं के हितों की आवाज उठाना है और उनके समक्ष आने वाली समस्याओं को दूर करने के लिए हर स्तर पर संघर्ष करता है। उन्होंने कहा कि पिछले कुछ वर्षाे में यह संगठन एक मजबूत शक्ति के रुप में उभरा है और कांग्रेस पार्टी को मजबूत करने मेें जुटा हुआ है वहीं अध्यक्ष सन्नी बादल ने भी नवनियुक्त पदाधिकारियों को उनकी नियुक्ति पर बधाई देते हुए कहा कि वह संगठन को मजबूत करने की दिशा में कार्य करें और छात्रों से संंबंधित समस्याओं को प्रमुख से उठा ताकि अधिक से अधिक युवा संगठन से जुड़े और संगठन निरंतर मजबूत हो। अपनी नियुक्ति पर प्रेसीडेंट साहिल खान व अन्य नवनियुक्त पदाधिकारियों ने विश्वास दिलाया कि वह एनएसयूआई संगठन को मजबूत करने की दिशा में कार्य करेंगे और कालेज के छात्र-छात्राओं की समस्याओं को दूर करने के लिए कोई कोर कसर बाकि नहीं छोड़ेंगे। इस मौके पर सलमान कुरैशी, जिला महासचिव योगेश गहलोत, कृष्ण चौहान, जिला सचिव तिफाक तंवर, सदाम खान, राशिद, साजिद बडखल, अनिकेत लाम्बा, शाहरुख सिरोही, साहिल, अभिषेक लाम्बा, राहुल, जिराहुल बटनेर, मोहित मोर, सराफत, शहवाज, आशिफ, सलमान सरपंच, साहिल सरपंच सहित अनेकों एनएसयूआई कार्यकर्ता उपस्थित थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here