आगामी 18 नवम्बर को जनहित में संपत्ति कर की वसूली के लिए होगा कैम्पों का आयोजन : निग्मायुक्त मोहम्मद शाइन

0
1493
Spread the love
Spread the love
Faridabad News, 14 Nov 2018 : नगर निगम जोन-।। की क्षेत्रीय एवं कर अधिकारी सुमन मल्होत्रा ने आज यहां जारी एक प्रैस विज्ञप्ति में यह जानकारी देते हुए बताया कि रविवार 18 नवम्बर को सेक्टर-21 सी के  सामुदायिक भवन में प्रातः 10.00 बजे से सायं 4.00 बजे तक आम जनता की सुविधा के लिये संपत्ति कर की वसूली हेतु कैम्प का आयोजन किया जाएगा। क्षेत्रीय एवं कर अधिकारी ने बताया कि सेक्टर-21 सी में जलविद्युत, अपार्टमैन्ट, सुभ अपार्टमैन्ट, सुरभी अपार्टमैन्ट, सारंग रेजीडेंसी अपार्टमैट, प्रती कुंज एनएसएसओ अपार्टमैन्ट सोसाईटी,, हिकग्रो अपार्टमेन्ट सोसाईटी,, अरावली हटस अपार्टमैन्ट सोसाईटी,, रिजव्यू अपार्टमैन्ट सोसाईटी,, महाराजा अग्रसेन अपार्टमैन्ट सोसाईटी,  लार्ड बुद्वा अपार्टमैन्ट सोसाईटी, प्रेम अपार्टमैन्ट सोसाईटी,, रिटैक अपार्टमैन्ट सोसाईटी, प्रगति अपार्टमैन्ट सोसाईटी, षिव शक्ति अपार्टमैन्ट सोसाईटी, गोल्फ इंक्लेव अपार्टमैन्ट सोसाइटी, पावर ग्रिड अपार्टमैन्ट सोसाइटी, नीलकण्ठ अपार्टमैन्ट सोसाईटी, ओनेक्सी टावर, वसुन्धरा अपार्टमैन्ट, भारती अपार्टमैन्ट, ग्रान्ड विस्ता सोसाइटी, महेष अपार्टमैन्ट, क्रीति, कपिल विहार, किषना विहार, कार्तिक, नालान्दा, अपार्टमैन्ट सोसायइटी, नामकोन ईम्मलाईज तथा बीएसनएनएल दूर संचार निगम, भारत पेट्रोलियम, स्टील अथोरिटी ने अभी तक अपना संपत्ति कर जमा नहीं करवाया है और इन अपार्टमैन्टों/सोसायटी पर निगम का संपत्ति कर बहुत ज्यादा बकाया है। यहां के निवासियों की सुविधा हेतु आरडब्ल्यूएस वैलफेयर सेक्टर-21 सी के प्रधान के सहयोग से  रविवार 18 नवंबर को संपत्ति कर कैम्प का आयोजन किया जा रहा है जिससे यहां रह रहे संबंधित नागरिक अपने संपत्ति कर का भुगतान कैम्प में आसानी से कर सकें। कैम्प के आयोजन की जानकारी यहां के आरडब्ल्यूए वैलफेयर सैक्टर-21 सी के प्रधान व उक्त सभीसोसायटी के प्रधानों को भी दे दी गई है।  उन्होंने  नागरिकों से अपील की है कि वे इस कैम्प में अपने टैक्सों का भुगतान करें।
सुमन मल्होत्रा ने बताया कि निग्मायुक्त मोहम्मद शाइन के निर्देषानुसार बकाया सम्पति कर की वसूली और अवैध पानी व सीवर के कनैक्षनों को वैध करने के लिए निगम के सभी जोनों में जनहित में साप्ताहिक अवकाष के दिनों शनिवार-रविवार को निरन्तर कैम्प आयोजित किए जा रहे है जिसके परिणामस्वरूप करदाता अपना बकाया कर  इन कैम्पों में जमा कराने के लिए आगे आ रहे है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here