तीरदांजी में छात्रा आर्ची यादव ने दो गोल्ड व रांची ने सिल्वर मैडल जीता

0
1626
Spread the love
Spread the love

Faridabad News, 23 Nov 2018 : फरीदाबाद जिले के कदम खेलों में लगातार बुलंदियों को छूते जा रहे हैं। कभी पिस्टल शूटिंग का खेल हो या बॉक्सिंग का खेल या फिर तीरंदाजी का खेल यहां के होनहार खिलाड़ी देश का नाम दुनिया में चमका रहे हैं। छत्तीसगढ़ में आयोजित हुई नेशनल तीरंदाजी प्रतियोगिता में फरीदाबाद कॉन्वेंट स्कूल की छात्रा आर्ची यादव ने दो गोल्ड मेडल और रांची यादव ने एक सिल्वर मेडल झटक कर अपने स्कूल और प्रदेश का नाम देशभर में ऊंचा किया है। छात्राओं की इस उपलब्धि पर गुरुवार को उनका खुली जीप में उन्हें गांव और शहरों में घुमाकर ढोल नगाडों के साथ भव्य स्वागत किया गया। गांव मंझावली की आर्ची यादव ने बताया कि वह 15 से 18 तक छत्तीसगढ़ के रायपुर में आयोजित तीरंदाजी खेल में हिस्सा लेने गई थी और वहां उसे यह सफलता मिली है। उसने कहा कि उसका अगला उद्देश्य 2020 के ओलंपिक खेलों में गोल्ड लेना है। वहीं आर्ची के कोच नीरज ने बताया कि आर्ची अभी तक कई गोल्ड मेडल ले चुकी है और सरकार की तरफ से भी इसे करीब 40 लाख की मदद मिल चुकी है। यही नहीं 2020 में आयोजित होने वाले ओलंपिक के लिए तैयारी कर रही है। कक्षा 6 से लेकर कक्षा बारहवीं तक पहुंची आर्ची ने खेलों इंडिया खेलों से लेकर देशभर में आयोजित होने वाली प्रतियोगिताओं में हिस्सा लिया है और आज फिर से गोल्ड मेडल झटक कर फरीदाबाद जिले का नाम रोशन किया है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here