बड़खल गांव के इतने बुरे हालात पहले कभी नहीं देखा : धर्मबीर भड़ाना

0
1331
Spread the love
Spread the love

Faridabad News, 29 Nov 2018 : आप नेता धर्मबीर भड़ाना ने वीरवार को गांव बड़खल के हालातों का जायजा लिया और गांव की भयावह स्थिति को उजागर किया। उन्होंने गांव के मेन रोड की हालात को दिखाते हुए कहा कि भाजपा सरकार की स्मार्ट सिटी की पोल खुल गई है। बड़खल गांव, जिसके नाम से बड़खल विधानसभा क्षेत्र है, उसके इतने बुरे हालात पहले कभी नहीं देखे। धर्मबीर भड़ाना ने कहा कि गांव का मैन रास्ता इतना खराब है, कि वहां से पैदल निकलना तो नामुनकिन है। वाहन भी वहां से तैरकर निकलते हैं। स्थानीय लोगों ने भड़ाना को अपनी समस्याओं से अवगत कराते हुए बताया कि गांव के रास्ते के इतने बुरे हालात हैं कि हमें मैयत तक ले जाना भारी हो जाता है। कई बार तो मैयत ले जाते समय लोग फिसलकर इस कीचड़ में गिर चुके हैं। छोटे-छोटे नन्हें-मुन्ने बच्चे इस गंदगी के दरिया को पार कर कैसे स्कूल जाते हैं, यह सोच का विषय है। मगर स्थानीय विधायक एवं भाजपा सरकार के नुमाइंदे केवल अपना घर सजाने में लगे हैं, उन्हें लोगों की दुख-तकलीफों से कोई लेना-देना नहीं है। अब तो लोग उनसे मिलकर अपनी शिकायत करने से भी परहेज करने लगे हैं, कि कहीं मुकद्दमा दर्ज न करा दें। भड़ाना ने कहा कि जनप्रतिनिधि का काम होता है लोगों को मूलभूत सुविधाएं मुहैया कराना, मगर जब आप बडख़ल गांव का दौरा करेंगे तो आपको गांव की हालात पर रोना आएगा। उन्होंने प्रदेशभर में विकास के दावे करने वाले मुख्यमंत्री मनोहर लाल को गांव बडख़ल में आने का न्यौता दिया और कहा कि केजरीवाल की बराबरी करने की बात तो दूर वह अपने घर में आकर ही देख लें। उन्हें पता चल जाएगा कि विकास क्या होता है। धर्मबीर भड़ाना ने कहा कि प्रदेश में आम आदमी पार्टी की सरकार आने पर बड़खल गांव को आदर्श गांव बनाया जाएगा और हर वह सुविधा जिसके लोग हकदार हैं, मुहैया कराई जाएगी। इस मौके पर उनके साथ राजकुमार गौड, रामकिशोर, सागर दुआ, कुलदीप चावला, राजूद्दीन, हसमुद्दीन, फज्जर खां आदि मौजूद थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here