धर्म सभा के समर्थन एवं मंदिर निर्माण संकल्प जागरूकता बाईक रैली का आयोजन

0
1066
Spread the love
Spread the love

Faridabad News, 02 Dec 2018 : विश्व हिंदु परिषद के आहवान पर धर्म सभा के समर्थन एवं राम जन्म भूमि मंंदिर निर्माण संकल्प जागरूकता रैली निकाली गई। शहर के विभिन्न भागों में आयोजित जागरूकता बाईक रैली में हजारों युवाओं ने जय श्रीराम के जयघोष के साथ गांव-शहर के मुख्य मार्गो से होते हुए भ्रमण किया। इस रैली का उद्ेश्य 9 दिसंबर को रामलीला मैदान में प्रस्तावित धर्मसभा में अधिक से अधिक संख्या में पहुंचने की अपील की गई।
सेक्टर 3 स्थित रामलीला मैदान से शुरू होकर बाईक रैली सेक्टर के मुख्य रास्तों से होते हुए वापिस रामलीला मैदान मे संपन्न हुई। बाईक रैली में शामिल हर आयु वर्ग के प्रतिभागि भगवा टोपी और ध्वज हाथ में लेकर जय श्री राम के जयघोष करते हुए चल रहे थे। इसी तरह ग्रामीण क्षेत्र में गांव मवई से प्रारम्भ होकर गांव वजीरपुर, पलवली, बादशाहपुर, खेड़ीकलां, टिकावली, रिवाजपुर, देहा, भोपानी, महावतपुर, मौजाबाद, भस्कौला, लालपुर से किडावली, शेरपुर, ढाढऱ होते हुए गांव ददसिया में संपन्न हुई।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here