फरीदाबाद के बाद अब गुरुग्राम पुलिस को गिफ्ट की गईं सर फोड़ने वाली टॉर्चें

0
1203
Spread the love
Spread the love

Gurugram News : फरीदाबाद की तरह अब गुरुग्राम पुलिस भी आधुनिक टार्च से बदमाशों के सर फोड़ेगी। धनतेरस के शुभ अवसर पर फरीदाबाद के युवा समाजसेवी एवं उद्योगपति रोटेरियन बीपी भाटिया ने गुरुग्राम के संदीप खिरवार को कई खूबियों वाली 520 ख़ास टार्चें तोहफे में दी। भाटिया ने पुलिस कमिश्नर ने कहा कि टार्च से कार का लॉक शीशा तोडा जा सकता है और सीट बेल्ट को भी काटा जा सकता है। इस टार्च से यातायात व्यवस्था को भी ठीक किया जा सकता है।

उन्होंने बताया कि जरूरत पड़ने पर इन टार्चों से बदमाशों से लोहा भी लिया जा सकता है और बदमाशों के सर भी फोड़े जा सकते हैं। बीपी भाटिया ने बताया कि फरीदाबाद के सेक्टर 24 स्थित प्लाट नंबर 104 में ब्राइट फ्लेम नाम की उनकी कंपनी गैस चूल्हे बनाती है जिसके काम से वो एक देश से बाहर जाते रहते हैं और कई देशों में उन्होंने पुलिस को आधुनिक उपकरणों से लैस देखा जिसके बाद उन्होंने निर्णय लिया कि हरियाणा पुलिस को भी आधुनिक उपकरण उपलब्ध करवाएंगे। इस कड़ी में उन्होंने कुछ महीने पहले फरीदाबाद पुलिस को ये टॉर्चें तोहफे में दी थीं और अब गुरुग्राम पुलिस को और आने वाले समय में हरियाणा के अन्य जिलों की पुलिस को भी ऐसी टॉर्चें तोहफे में दी जाएंगी। इस मौके पर एसीपी मनीष सहगल, तरुण भाटिया, गौरव अरोड़ा आदि मौजूद थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here