Faridabad News, 11 Dec 2018 : पांच राज्यों में हुए विधानसभा चुनावों में कांग्रेस को मिले जनसमर्थन पर कांग्रेसियों ने आज जमकर खुशी मनाई तथा लड्डू बांटकर एक दूसरे को बधाई दी। इसी कड़ी में बादशाह खान चौक स्थित पूर्व पार्षद एवं युवा कांग्रेसी नेता योगेश कुमार धींगरा के कार्यालय पर नगर निगम फरीदाबाद के पूर्व वरिष्ठ उपमहापौर मुकेश शर्मा एवं उपमहापौर राजेंद्र भामला के नेतृत्व में कांग्रेसी कार्यकर्ताओं ने लड्डू बांटे और एक दूसरे को कांग्रेस की इस उपलब्धि के लिए बधाइयां दी इस मौके पर नगर निगम के पूर्व पार्षद एवं युवा कांग्रेस नेता योगेश कुमार ढींगरा के कार्यालय पर नगर निगम फरीदाबाद के वरिष्ठ उप महापौर मुकेश शर्मा एवं उपमहापौर राजेंद्र भावला के नेतृत्व में कांग्रेसी नेताओं ने लड्डू बांटकर एक दूसरे को बधाई दी। इस मौके पर निगम के पूर्व वरिष्ठ उपमहापौर मुकेश शर्मा का कहना था कि यह देश में से एक काले युग के समाप्त होने के संकेत हैं। राजेंद्र भामला के अनुसार देश की जनता ने अब यह साफ कर दिया है कि अच्छे दिन केवल कांग्रेसी दे सकती है। जबकि युवा कांग्रेसी नेता योगेश कुमार धींगरा ने कहा की कांग्रेस की विजय आम आदमी की जीत है। उनके अनुसार पिछले दिनों भी कुछ प्रदेशों में जनता ने भाजपा के खिलाफ जनादेश दिया था। लेकिन जब सत्ताधारी दल ने खरीद फरोख्त कर उस जनादेश का अपमान किया तो इस बार जनता ने साफ-साफ जनादेश देने का काम किया है जिसके लिए इस देश की जनता बधाई के पात्र है।