Faridabad News, 13 Dec 2018 : एनएच-5 स्थित मंदिर श्री बांके बिहारी में 51दिवसीय श्री हनुमान चालीसा जी का अखंड पाठ आज संपन्न हो गया। इस अखण्ड पाठ में जप पूजा व यज्ञ पूरे विधि विधान से आचार्य संतोष जी महाराज द्वारा मुख्य यजमान सतीश अरोड़ा उन की पत्नी रमा अरोड़ा, प्रधान ललित गोस्वामी व उन की पत्नी महिला मंडल प्रधान मीनाक्षी गोस्वामी द्वारा यज्ञ संपूर्ण हुआ। यह सर्वे भवंतु सुखिना समाज कल्याण के लिए किया गया। इस मौके पर मंदिर के प्रधान ललित गोस्वामी ने बताया कि फरीदाबाद में ऐसा रिकॉर्ड अखंड पाठ पहले कभी नहीं हुआ। उन्होनें बताया कि 51दिन में 32 हजार 400 बार श्री हनुमान चालीसा जी का पाठ हुआ। आचार्य संतोष जी महाराज द्वारा रक्षा कवच भी बनाये गये जो किसी को डर लगता है कोई ऊपरी किया कराया हो कार्य में बार बाधा आ रही हो वो हनुमान जी का रक्षा कवच ले सकता है। अखंड पाठ के समापन पर भक्तों में प्रसाद भी वितरित किया गया। इस अवसर पर मंदिर के सरपरस्त एन एल गोसाईं अशोक अरोड़ा, संजय दता रितेश गोस्वामी व प्रीति गोस्वामी, शोभा दता, चारू गोस्वामी, रेखा आहूजा, इत्यादी भक्तजन मौजूद थे।