February 22, 2025

ट्रेडर्स की दुकान में लगी आग, लाखों का सामान जलकर राख

0
566
Spread the love

Faridabad News, 18 Dec 2018 : पर्वतीया कालोनी के सरपंच चौक पर मंगलवार सुबह एक दुकान में आग लग गई। आग इतनी भयंकर लगी कि इसके चलते सड़क से आवागमन भी बाधित हो गया। आग की सूचना लोगों ने दमकल विभाग व पुलिस को दी। दमकल विभाग की दो गाडिय़ां करीब एक घण्टे बाद घटनास्थल पर पहुंची, तब तक दुकान में रखा सारा सामान राख हो चुका था। प्राप्त जानकारी के अनुसार पर्वतीया कालोनी के सरपंच चौक पर मदनलाल की सागर ट्रेडर्स नामक दुकान है, जिसमें वह परचून व अन्य प्रकार के खाने-पीने का सामान रखते है। आज सुबह उन्हें सूचना मिली कि उनकी दुकान में आग लग गई है, जब वह मौके पर पहुंचे तो देखा कि दुकान में भयंकर आग लगी थी। इस बीच किसी ने इसकी जानकारी पुलिस व दमकल विभाग को दी। दमकल विभाग की दो गाडिय़ां मौके पर पहुुुंची और करीब आधा घण्टे की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया। उनका कहना है कि वह रात्रि को अपनी दुकान ठीक तरह से बंद करके गए थे और बिजली लाईन भी बंद करके गए थे, अब उनके यह समझ नहीं आ रहा कि आग आखिरकार कैसे लगी। पुलिस का कहना है कि आग शार्ट सर्किट के कारण लगी हो सकती है, फिलहाल जो कागजी कार्यवाही करनी थी, वो उन्होंने पूरी कर ली है।

 

About The Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *