Faridabad News, 27 Dec 2018 : नाहर सिंह स्टेडियम में महिलाओं व किशोरियों के लिए 6 प्रतियोगिताओ का आयोजन किया गया। जिसकी अध्यक्षता डब्ल्यूसीडीपीओ विमलेश कुमारी द्वारा की गयी। मुख्य अतिथि के रूप में बढखल उपमण्डल न्यायधीश श्री अजय चोपडा ने प्रतियोगिता को हरी झण्डी दिखाकर शुभारंभ किया। जिला कार्यक्रम अधिकारी श्रीमती कमलेश भाटिया ने रिबन काटकर खेलों का शुभारंभ किया। इस अवसर पर हेमा कौशिक ने भी कार्यक्रम में आकर प्रतिभागियों का उत्साह बढ़ाया।खेल प्रतियोगिताओ में भारी संख्या में महिलाओं ने जोर शोर से भाग लिया। श्रीमती विमलेश ने कहा कि सफल खिलाडी वही बनता है जो कि खेल को खेल की भावना से खेलता है। उन्होंने कहा कि खेलो में द्वेष भावना नहीं रखनी चाहिए क्योकि खेल में एक टीम को हारना और एक टीम को जीतना होता है। हारने वाली टीम को इस बात का द्वेष नहीं रखना चाहिए कि वह हार गयी बल्कि इस बात का ध्यान देना चाहिए कि वह किन कारणो से हारे है तभी वह एक अच्छा खिलाडी बन सकता है। इस अवसर पर सभी प्रतियोगिताओ के विजेता प्रतिभागियों को खेल के अंत में नकद पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया। प्रथम स्थान 2100 रूपये, द्वितीय इनाम 1100 रूपये व तृतीय स्थान पर 750 रूपये देकर सम्मानित किया गया। आज आयोजित प्रतियोगिता में 100 मीटर रेस में प्रथम रीना डबुआ कालोनी, द्वितीय विमला गांधी कालोनी व तृतीय जायदा बढखल रही। 300 मीटर रेस में प्रथम सपना नेहरू कालोनी, द्वितीय वरिश्का बढखल व तृतीय राखी डबुआ कालोनी। इसी तरह 400 मीटर रेस में प्रथम मनीषा अंखीर, द्वितीय शीतल फतेहपुर व तृतीय शिफा नवादा रही। साईकिल रेस में प्रथम ईशा एसजीएम नगर, द्वितीय रेनू एसजीएम नगर व सुरूचि भांखरी रही। आलू चम्मच रेस में प्रथम पूनम भांखरी, द्वितीय पुष्पा भांखरी व तूतीय रेशमा गांधी कालोनी रही। मटका रेस में प्रािम सीमा भांखरी, पुष्पा भांखरी व आशा गांधी कालोनी रही। स्मिता धीमान ने बताया कि एनआईटी जोन में मटका दौड में प्रथम गजन रामनगर, द्वितीय पूजा कपडा कालोनी व तृतीय संता रामनगर, 100 मीटर दौड में प्रथम सुमित्रा पर्वतीय कालोनी, द्वितीय विमला इंदिरा नगर, तूतीय पूजा जवाहर कालोनी, 300 मीटर दौड में प्रथम कनिका संजय कालोनी-1, द्वितीय ज्योति राम नगर, तूतीय ज्योति इंदिरा नगर रही। इसी तरह 400 मीटर दौड में प्रथम कविता संजय कालोनी-11, द्वितीय सविता नंगला गुजरान, तूतीय साक्षी जवाहर कालोनी। साईकिल दौड में प्रथम कीर्ति जवाहर कालोनी, द्वितीय दीक्षा जवाहर कालोनी, तूतीय रेनू जवाहर कालोनी रही। आलू रेस में प्रथम विमलेश, द्वितीय रीना शर्मा पर्वतीय कालोनी, तूतीय रता पर्वतीय कालोनी रही।