Faridabad News, 09 Jan 2019 : 3 जनवरी से 8 जनवरी को देहरादून महाराणा प्रताप स्पोर्ट्स कॉलेज मैं वाको इंडिया किक बॉक्सिंग राष्ट्रीय स्तरीय प्रतियोगिता का आयोजन किया गया जिसमें फरीदाबाद के प्रतिभागियों हरियाणा का प्रतिनिधित्व किया जिसमें जूनियर कैटेगरी 61 किलोग्राम किक लाइट प्रतिस्पर्धा में योगीराज कृष्ण अकैडमी के आशू यादव ने महाराष्ट्र एवं वेस्ट बंगाल को पछाड़ते हुए गोल्ड पर अपना कब्जा जमाया।
फरीदाबाद पहुंचने पर खिलाड़ी का भव्य स्वागत किया गया आशू यादव के कोच राम चामलिंग राई ने बताया कि आशू यादव ने पहले भी कई प्रतिस्पर्धा में जिले का नाम रोशन किया है उन्होंने इसका श्रेय उनके अकैडमी को दिया विषम परिस्थितियों में भी इस खिलाड़ी ने हौसला नहीं आ रहा एवं अपने जिले राज्य का नाम रोशन किया आशू यादव का चयन एशियन प्रतियोगिता के लिए किया जाएगा स्वागत समारोह में अकैडमी संचालक मनीष आर्य संदीप आर्य श्याम आर्य बाबा राम केबल आदि मौजूद रहे।