Faridabad News, 11 Jan 2019 : अरमान स्पेशल स्कूल संस्था वर्तमान में बिना किसी सरकारी अनुदान के फरीदाबाद में 40 से 50 दिव्यांगजन बच्चों की मदद कर रहा है जिसमे फिजियोथेरपी, स्पीच थेरपी, विशेष शिक्षा, जरूरत के हिसाब से किया जाता है। अरमान की सुरुवात 2012 में विशेज्ञ और दिव्यांगजन के अभिभावक के साथ मिलकर फरीदाबाद में किया गया।
संस्थान में मानसिक विकलांग, सेरिब्रल पाल्सी, आटिज्म, लर्निंग डिसेबिलिटी और डाउन सिंड्रोम बच्चों शिक्षा दिया जा रहा है। संस्था लोगो को आगे आकर कई तरह से सहयोग कर सकते है जिससे समाज के लोग जागरूक हो और समाज मे ऐसे बच्चों का अधिकार मिल सके। अरमान स्पेशल स्कूल और भी बहोत तरह के कैम्प का आयोजन समय समय पर करता रहता है जिससे दिव्यांगजन कि पहचान के साथ रोकथाम किया जा सके।