डीएवी शताब्दी कॉलेज में 70वें भारतीय सेना दिवस मनाया गया 

0
1828
Spread the love
Spread the love
Faridabad News, 15 Jan 2019 : एन एच-3 स्थित डीएवी शताब्दी कॉलेज में 70वें भारतीय सेना दिवस मनाया गया। इस मौके पर प्राचार्य डॉ. सतीश आहूजा ने कॉलेज के एन सी सी नवल यूनिट के छात्र-छात्राओं को सम्बोधित करते हुए कहा की प्राकृतिक आपदा के साथ ही भारतीय सीमाओं पर मुश्किल समय में लड़ने के लिये भारतीय सैनिक हमेशा तैयार रहते हैं साथ ही देश और लोगों की रक्षा के लिये अपने रास्ते में आने वाले सभी कठिनाईयों और चुनौतियों का साहसपूर्वक सामना करते हैं। कॉलेज एन सी सी के छात्र विंग के सी टी ओ रवि कुमार ने छात्र-छात्राओं को एन सी सी नवल यूनिट के माधयम से किस तरह भारतीय सेना में भर्ती होते विस्तार से बायता।
70वें भारतीय सेना दिवस प्राचार्य डॉ. सतीश आहूजा ने कॉलेज के छात्र और छात्र विंग के सभी कैडेट को सर्जिकल स्ट्राइक पर आधारित फिल्म उड़ी सिनेमा हॉल में देखने के लिए भेजा। रवि कुमार ने बताया की  फिल्म दिखाने का उदेश्य कॉलेज एन सी सी नवल यूनिट के सभी छात्र व छात्राओं को भारतीय सैनिको के पराक्रम से प्रेरणा लेने के लिए प्रोतसाहित किया गया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here