Faridabad News, 17 Jan 2019 : सर्वसाधारण को सूचित किया जाता है कि यह व्यक्ति नाम संदीप कुमार उम्र ४० साल पुत्र महेष लाल निवासी मकान न0-108, गली न0-04, सूर्या विहार पार्ट-2, सेहतपुर, फरीदाबाद का है। जोकि दिनांक 02.01.19 को अपने घर से ऑफिस मंलिग को गया था। जो अब तक अपने घर वापिस नहीं पहुचां है। काफी तलाष करने के बाद भी कोई सुराग नही लगा। जिसका रंग सांवला, गोल चेहरा, हश्ट-पुश्ट षरीर, कद 5 फिट 9 इंच है। जिसकी उम्र करीब 40 साल है। इस सन्दर्भ में मुकदमा नं0 16 दिनांक 09.01.19 धारा 346 आई.पी.सी, थाना पल्ला फरीदाबाद में दर्ज है। यदि किसी व्यक्ति/महिला को इस व्यक्ति(गुमशुदा) के बारे में कोई सुराग मिले तो नीचे लिखे नम्बरों पर सूचित करें।
प्रबन्धक अफसर फरी0-9582200139
पुलिस थाना मुजेसर फरी0-0129.2257477
पुलिस कन्ट्रोल रूम फरीदाबाद-9999150000, 0129.222700