Faridabad News, 17 Jan 2019 : सर्वसाधारण को सूचित किया जाता है कि यह वृद्ध व्यक्ति नाम अषोक कुमार षुक्ल आयु 65 साल निवासी मकान न0-92, गली न0 3, सूर्या बिहार पार्ट-3, फरीदाबाद का है। जोकि मंद बुद्धि है। दिनांक 06.01.19 को बिना बताए घर से कही चले गये है। जो अब तक घर नही पहुंचे है। काफी तलाष करने के बाद भी उनका कोई सुराग नही लगा। जिसका रंग साँवला, लम्बुतरा चेहरा, मुँह पर चेचक के दाग, पतला कमजोर षरीर, कद 6 फिट है। जिसकी उम्र 65 साल है। जिसने सफेद रंग का पजामा व काले रंग की जैकेट पहने हुए है और पैरों में हवाई चप्पल पहने हुए है। इस सन्दर्भ में दिनांक 11.01.19 को मुकदमा नं0 19 धारा 346 आई.पी.सी, थाना पल्ला फरीदाबाद में दर्ज है। यदि किसी व्यक्ति/महिला को इस मंद बुद्धि वृद्ध व्यक्ति (गुमशुदा) के बारे में कोई सुराग मिले तो नीचे लिखे नम्बरों पर सूचित करें।
प्रबंधक थाना अफसर-9582200139, 0129-2257447
पुलिस कन्ट्रोल रूम फरी0-9999150000, 100