Faridabad News, 19 Jan 2019 : दक्ष फाऊंडेशन ने फरीदाबाद स्थित जाट भवन में ख्याल अपने बुजुर्गों का कार्यक्रम हरियाणा पुलिस, एस्कॉर्ट फोर्टिस अस्पताल, रेड क्रॉस सोसायटी, रोटरी क्लब ईस्ट, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, जाट समाज, परफेक्ट ब्रेड तथा दैनिक जागरण के सहयोग से किया जिसमें डॉ राजश्री सिंह आईपीएस आईजी क्राइम व ट्रैफिक यातायात हरियाणा ने बतौर मुख्य अतिथि कहा कि जैसा हम बोते हैं वैसा ही काटते हैं जो अपने बच्चों को समय देते हैं और सेवा करनी सिखाते हैं उनको बड़ी उम्र में परेशान नहीं होना पड़ता है डॉक्टर सिंह ने नारनौल का उदाहरण देते हुए कहा कि बड़ी उम्र के लोगों को अपनी बहू तथा नाती पोते को कुछ ना कुछ भेंट करते रहना चाहिए ताकि उनको अपने दादा दादी की चाहत बनी रहे इस अवसर पर डॉ. राजश्री ने रिटायर्ड आईपीएस श्याम लाल गोयल, प्रसिद्ध उद्योगपति के सी लखानी, ओ पी सिंगला, कैप्टन जेपी सागवान, शिक्षाविद एसएस गोसाई, शिक्षाविद एचएस मलिक, शिक्षाविद रमेश डागर, रामस्वरूप, जेएस लांबा, रणजीत सिंह दहिया, उद्योगपति सी पी धारा महेंद्र सिंह श्योराण रिटायर्ड आईपीएस, रविंद्र दूडेजा मोहन सिंह भाटिया, उद्योगपति एचएल भूटानी, एचएस ढिल्लों, अवतार सिंह गौड़, लेफ्टिनेंट जनरल एचके दत, आर एस बसवा, डॉ. आर एस वर्मा, कर्नल गोपाल सिंह को उनकी विशिष्ट सेवाओं के लिए लाइफ टाइम अचीवमेंट अवार्ड देकर सम्मानित किया तथा सड़क सुरक्षा कें नोडल अधिकारी व आपदा प्रबंधन के विषय विशेषज्ञ डॉक्टर एमपी सिंह ताऊ देवीलाल वृद्ध आश्रम के संस्थापक किशन लाल बजाज रेड क्रॉस सोसायटी के सचिव गौरव रामकरण, रवि कालरा, डॉक्टर हेमंत अत्री, मदन चावला, एच के मालिक, कर्नल आदर्श कपिलाष, प्रमोद मनोचा, दीपक प्रसाद, अरुण गुप्ता, विनय गुलाटी, सीए तरुण गुप्ता, संभारिया फाउंडेशन से अभिषेक देशवाल, ट्रेफिक ताऊ वीरेंद्र सिंह बल्हारा, मिर्जापुर से सरपंच महिपाल आर्य, आशीष मंगला को सामाजिक क्षेत्रों में सराहनीय कार्य करने हेतु अवार्ड ऑफ ऑनर देकर पगड़ी पहनाकर तथा सौल भेट करके सम्मानित किया इस अवसर पर डॉ राजश्री सिंह ने सम्मानित वरिष्ठ नागरिकों व मात्र शक्तियों को भी शॉल उड़ाकर सम्मानित किया इस अवसर पर डीसीपी हेड क्वार्टर मिस निकिता गहलोत विशिष्ट अतिथि बतौर उपस्थित रहे और उन्होंने भी वरिष्ठ नागरिकों को सम्मानित करके आशीर्वाद प्राप्त किया इस अवसर पर एस्कॉर्ट फॉर्टिस अस्पताल से डॉक्टर भल्ला ने बुजुर्गों के स्वास्थ्य को ठीक रखने के लिए विस्तृत जानकारी दी तथा गुरुग्राम हास्य क्लब द्वारा बुजुर्गों को स्वस्थ रखने के लिए अनेकों हास्य योग कराएं और जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के कोऑर्डिनेटर रविंद्र गुप्ता ने बुजुर्गों के सम्मान को बनाए रखने के लिए कानूनी अधिकारों की विस्तृत जानकारी दी इस अवसर पर संभावित फाउंडेशन के कलाकारों ने आज की वर्तमान स्थिति को बहुत सुंदर तरीके से प्रस्तुत किया तथा एस्कॉर्ट फोर्टिस अस्पताल द्वारा वरिष्ठ नागरिकों के लिए हेल्थ कैंप का भी आयोजन किया गया जिसमें बीपी, शुगर, ईसीजी, आई चेकअप, हॉट चेकअप तथा बोन डेंसिटी भी चेक की गई इस अवसर पर सैकड़ों विद्यार्थियों ने कला प्रतियोगिता में भाग लिया जिसमें कुमारी कोमल प्रथम, चेतन द्वितीय तथा प्रीशा तृतीय रहे जिनको प्रशंसा पत्र और नगद पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया इस अवसर पर जाट समाज के पदाधिकारियों और दक्ष फाउंडेशन के पदाधिकारियों ने मुख्य अतिथि और विशिष्ट अतिथि का गुलदस्ता देकर स्वागत किया तथा पगड़ी पहनाकर और स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया दक्ष फाउंडेशन के निदेशक प्रवेश कंसल और सलाहकार विकास भार्गव ने दक्ष फाउंडेशन की गतिविधियों के बारे में विस्तृत जानकारी दी तथा कार्यक्रम के आयोजक और संयोजक सुरेंद्र दहिया ने आए हुए सभी अतिथियों का धन्यवाद किया अंत में सभी के लिए दोपहर का भोजन रखा गया इस अवसर पर शहर के अन्य गणमान्य लोग और अनेकों संस्थाओं के पदाधिकारी भी मुख्य रूप से उपस्थित थे।