Faridabad News, 23 Jan 2019 : अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी द्वारा प्रियंका गांधी वाढेरा को राष्ट्रीय महासचिव एवं पूर्वी उत्तरप्रदेश का प्रभारी तथा वरिष्ठ कांग्रेसी नेता गुलाम नबी आजाद को हरियाणा का प्रभारी बनाए जाने के निर्णय का पूर्व वरिष्ठ महापौर मुकेश शर्मा, वरिष्ठ उप महापौर राजेंद्र भामला एवं पूर्व निगम पार्षद योगेश कुमार ढींगड़ा ने स्वागत करते हुए इसे हाईकमान द्वारा सही समय पर लिया गया सही निर्णय करार दिया है। इसको लेकर उक्त नेताओं ने मिठाई बांटकर अपनी खुशी का इजहार किया।
उन्होंने कहा कि पार्टी हाईकमान के इस निर्णय से देशभर के कांग्रेसियों में एक नए जोश का संचार होगा और वे आगामी लोकसभा व विधानसभा चुनावों में पूरी तत्परता से कार्य करेंगे तथा इस निर्णय का जींद उपचुनाव में भी असर देखने को मिलेगा और कांग्रेस पार्टी और मजबूत होगी। उन्होंने कहा कि पिछले चुनावों में लोगों को बड़े-बड़े सब्जबाग दिखाकर सत्ता में आई भाजपा का कार्यकाल पूरी तरह से फ्लॉप रहा और लोग अब भाजपा की नीति और नियत को भली भांति जान चुके है। उन्होंने कहा कि राजस्थान, छत्तीसगढ़ व मध्यप्रदेश में जनता भाजपा को उसकी जमीनी हकीकत दिखा चुकी है और हरियाणा में भी जींद उपचुनाव से जनता कांग्रेस प्रत्याशी को विजयी बनाकर आगामी विधानसभा चुनावों में कांग्रेस की सरकार बनाने के निर्णय पर विश्वास की मोहर लगाएगी।