फरीदाबाद पुलिस द्वारा बरामद, 365 किलो 462 ग्राम नशीले एवं मादक पदार्थ को नष्ट किया

0
1258
Spread the love
Spread the love
Faridabad News, 23 Jan 2019 : माननीय पुलिस महानिदेशक हरियाणा के आदेशानुसार, श्रीमान पुलिस आयुक्त श्री संजय कुमार ने फरीदाबाद पुलिस द्वारा विभिन्न केसों में बरामद मादक पदार्थ को श्री श्रीकांत जाधव एडीजीपी रेवाडी रेंज के नेत्रत्व में कमेटी नियुक्त कर नष्ट किया।
दिनांक 23.01.18 को श्री श्रीकांत जाधव की देखरेख में पुलिस आयुक्त कमेटी के चेयरमेन व दोनो मैम्बर श्री लोकेन्द्र सिंह डी.सी.पी सैन्ट्रल एवं श्री विक्रम कपूर डी.सी.पी एन.आई.टी और गवाह के तौर पर समाज के गणमान्य व्यक्ति श्री तेज सिंह पुत्र श्री सिंह राज गांव तिगांव फरीदाबाद व श्री गजराज कोशिशक पुत्र विहन स्वरूप निवासी तिगांव फरीदाबाद की मौजूदगी में गोल्डन ईगल वेस्ट मैनेजमेंट कंपनी, तिगांव रोड़ गांव जसाना, फरीदाबाद में विभिन्न थानों के 29 मुकदमों में बरामद मादक पदार्थो (एन.डी.पी.एस) को अपनी देखरेख में फोटोग्राफि करवाकर सुरक्षित तरीके से नष्ट किया गया।
पुलिस प्रवक्ता सुबे सिंह ने बताया कि श्रीमान पुलिस आयुक्त श्री संजय कुमार (कमेटी चेयरमेन) की अध्यक्षता में नष्ट किए गए विभिन्न थानों के 29 मुकदमों में बरामद मादक पदार्थ इस प्रकार हैः-
गांजा – 365 किलो 462 ग्राम।
उन्होंने बताया कि उपरोक्त सभी मादक पदार्थों को प्रक्रिया के तहत  आग लगा कर नष्ट किया गया है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here