Faridabad News : आईआईटी खड़गपुर के तत्वावधान में आयोजित होने वाले एंटरप्रय्नोरशिप अवेयरनैस ड्राइव के फरीदाबाद चैप्टर का आयोजन मानव रचना इंटरनैशनल यूनिवर्सिटी में 25 अक्टूबर को होने जा रहा है। 22 दिनों में 22 शहरों में आयोजित होने वाली इस ड्राइव के तहत मानव रचना इंटरनैशनल यूनिवर्सिटी फरीदाबाद शहर के लिए चुनी गई है। इस कार्यक्रम में शॉप क्लूस व ड्रूम के फाउंडर श्री संदीप अग्रवाल व डेलिवरी के को फाउंडर बतौर गेस्ट स्पीकर पहुंचकर स्टूडेंट्स को बेहतर एंटरप्रय्नोरशिप की गहराइयों के बारे में बताएंगे।
इस कार्यक्रम में इस क्षेत्र के दिग्गज स्टूडेंट्स को बताएंगे कि कैसे अपने सपनों का पीछा करते हुए एक नई व अलग सोच के साथ इसको सच्चाई में तब्दील किया जा सकता है।
गौरतलब है कि मानव रचना हमेशा से स्टूडेंट्स के बीच एंटरप्रय्नोरशिप को बढ़ावा देते आया है। इसी के तहत अब तक 70 से ज्यादा कंपनियां मानव रचना का साथ जुड़ चुकी हैं।