Faridabad News, 11 Feb 2019 : फरीदाबाद के सूरजकुंड में चल रहे 33वें अंतर्राष्ट्रीय शिल्प मेले में हर जगह महिला सशक्तिकरण की झलक नजर आ रही है। एक ओर जहां मेले में कई स्टॉल की कमान महिलाओं के हाथ में हैं वहीं विभिन्न जगहों से मेला में प्रतिभागिता करने आईं महिला कलाकार चैपाल पर भी अपनी कला का लोहा मनवा रही हैं।
सूरजकुंड मेला में सीरिया, दक्षिण अफ्रीका, किर्गिस्तान, थाईलैंड, तजिकिस्तान, श्रीलंका के स्टॉलों को महिला उद्यमी ही संचालित कर रही हैं। इसके साथ ही नेपाल और श्रीलंका के स्टॉलों पर बिकने वाला खूबसूरत सामान महिला हस्तशिल्पियों की कल्पना, सौंदर्यबोध, विनम्रता और निपुणता के साथ ही मानवीय संवेदनाओं को सूक्ष्मता से जानने की उनकी प्रतिभा को उजागर कर रहा है। यही नहीं किर्गिस्तान, जिंबाव्वे, कंबोडिया, तजाकिस्तान, तंजानिया की नृत्य-संगीत टोलियों में भी महिलाओं का ही बोलबाला है। विदेशी कलाकारों के ग्रुप में भी महिलाओं का ही बोलबाला है। इन महिला कलाकारों ने बताया कि उन्होंने यह मुकाम अपनी मेहनत से पाकर अंतर्राष्ट्रीय मेले तक का सफर तय किया है।