Faridabad News, 12 Feb 2019 : अंतर्राष्ट्रीय पारस्परिक मैत्री अभियान के अंतर्गत बैल्जीयम के रोटेरियन डिस्ट्रिक्ट 2170 से आए तीन सदस्यीय दल ने साईधाम स्थित शिरडी साई बाबा स्कूल का दौरा किया। दल का नेतृत्व असिस्टेंट गवर्नर रोटरी डिस्ट्रीक्ट 3011 जितेन्द्र सिंह छाबड़ा और उनकी धर्मपत्नी नवनीत कौर ने किया। बेल्जीयम से आए तीन सदस्यीय दल में पूर्व अध्यक्ष जर्दा, सरेना डेबोनेंट और बार्बरा डेबोनेंट ने अपने-अपने सम्बोधन में साईधाम की सामाजिक गतिविधियों की भरपूर सराहना की और कहा कि शिरडी साई बाबा स्कूल अपने आप में एक अद्भुत व अनूठा प्रयास है। साईधाम प्रबंधन की ओर से समाजसेवी आर डी शर्मा ने अतिथियों का स्वागत करते हुए संस्था की गतिविधियों की जानकारी दी। जिसमें शिरडी साई बाबा स्कूल, व्यवसायिक प्रशिक्षण केन्द्र, सामूहिक विवाह कार्यक्रम एवं चिकित्सा के अंतर्गत की जारी समस्त गतिविधियां शामिल हैं। साईधाम द्वारा की जा रही गतिविधियों से प्रसन्नचित्त विदेशी दल ने साईधाम ने संस्थापक चेयरमैन डा. मोतीलाल गुप्ता सहित समस्त स्टाफ के कार्यों की प्रशंसा की और उनके प्रयासों को सराहा। साईधाम के दौरे से पूर्व बैल्जीयम दल ने शहर के अन्य समाजसेवी संगठन चेतना वैलफेयर सोसायटी एवं वृद्धाश्रम सीकरी का भी दौरा किया। इस अवसर पर रेखा शर्मा, रितिक शर्मा, स्कूल प्रिंसीपल बीनू शर्मा, मैनेजर के ए पिल्ले, विकास रॉय, समाजसेवी आर डी शर्मा, किशोर शर्मा, एस एस वर्मा, चंचल, बबीता जैन आदि मौजूद रहे।