Sirsa News, 13 Feb 2019 : हरियाणा कांग्रेस के प्रदेशाध्यक्ष डॉ. अशोक तंवर ने कहा कि जो लोग गुंडागर्दी के बलबूते सत्ता हथियाने का काम करते है, उनका इलाज कांग्रेस पार्टी भलीभांति करना जानती है। आने वाला समय कांग्रेस का है, क्योंकि वर्तमान भाजपा सरकार ने जनभावनाओं से खिलवाड़ करते हुए सत्तासीन हुई थी, जिसकी सच्चाई से अब जनता वाकिफ हो चुकी है। डॉ. तंवर आज चौधरी देवीलाल विश्वविद्यालय के मुख्य द्वार के बाहर एनएसयूआई द्वारा बेहतर भारत बेहतर हरियाणा कार्यक्रम के दौरान उपस्थित एक समूह को संबोधित कर रहे थे। इस अवसर पर डॉ. तंवर की धर्मपत्नी अवंतिका ललित माकन तंवर, एनएसयूआई के राष्ट्रीय सचिव सन्नी मेहता, प्रदेश उपाध्यक्ष नवदीप दलाल भी मौजूद थे। डॉ. तंवर ने कहा कि बड़े दुर्भाग्य की बात है कि एनएसयूआई द्वारा उक्त कार्यक्रम सीडीएलयू में होना था, लेकिन यूनिवर्सिटी के वीसी की मनमानी के कारण इस कार्यक्रम को सीडीएलयू के बाहर करना पड़ा। उन्होंने कहा कि मुझे जानकारी मिली है कि दो दिन पहले सीडीएलयू के मल्टी पपर्स हाल में भाजपा ने एक कार्यक्रम किया था, लेकिन आज विश्वविद्यालय प्रशासन की कार्यशैली से यह अभास हो गया है कि भाजपा ने शिक्षण संस्थानों में भी अपने कार्यकर्ताओं को नियुक्त कर दिया है, जो सभी नियमों को ताक पर रखकर मनमानी करने पर उतारु है। अवंतिका ललित माकन तंवर ने कहा कि युवा और छात्र देश के राष्ट्र निर्माता है व युवा-छात्र ही राष्ट्रीय एजेंडे को तय करेंगे। बेहतर भारत बेहतर हरियाणा अभियान भाईचारा,अवसर समानता, न्याय और आजादी के लिए काम कर रहा है और इस मुहिम का उद्देश्य छात्रो के लिए बेहतर भारत बनाने का है। इस दौरान डॉ. अशोक तंवर, अवंतिका ललित माकन तंवर ने बेहतर भारत बेहतर हरियाणा यात्रा को हरी झंडी दिखाई गई, जोकि सिरसा लोकसभा क्षेत्र में विभिन्न शिक्षण संस्थानों में विद्यार्थियों से मुखातिब हुई और नवदीप दलाल के नेतृत्व में पूरे हरियाणा में जाएगी। इस मौके पर प्रदेश कांग्रेस प्रवक्ता होशियारी लाल शर्मा, प्रदेश महासचिव नवीन केडिया, आनंद बियानी, कुलदीप गदराना, शीशपाल केहरवाला, सुरजीत भारद्वाज, कपिल सरावगी, प्रयाग शर्मा,चंदन गाबा, मैक्स साहुवाला, नमन केडिया, निखिल, ललित पूनिया, पंकज चौहान, राजू बजाज, मीनू बजाज, रमेश कुलडिय़ा, नरेश बांगड़वा, प्रवेश मेहता, जस कंबोज, सतनाम सिंह रोडी, जैकी पनिहारी, अर्पण पनिहारी, राजेंद्र ढूकड़ा, बलबीर जांगड़ा, विशाल वर्मा, मोहित माहेश्वरी, राहुल माहेश्वरी, अमित सहारण, राज चौहान, सुरेंद्र छिंद्र, दीप बिश्नोई, रतन, दीपक चंडालिया, रोहताश, अमित कड़वासरा, राजकुमार रूपाणा सहित काफी संख्या में कांग्रेस नेता व कार्यकर्ता मौजूद थे।