प्रदेश में मजबूती से आगे बढ़ रहा है लोसपा-बसपा गठबंधन : खेमचंद सैनी

0
1949
Spread the love
Spread the love

Faridabad News, 13 Feb 2019 : आगामी 17 फरवरी को पानीपत में आयोजित होने वाली लोकतंत्र सुरक्षा पार्टी-बसपा गठबंधन की रैली को लेकर बुधवार को लोकतंत्र सुरक्षा पार्टी की एक बैठक सेक्टर-12 टाऊन पार्क में पार्टी जिलाध्यक्ष खेमचंद सैनी की अध्यक्षता में सम्पन्न हुई। बैठक में मंच संचालन जिला प्रभारी अनिल कुमार ने किया। बैठक में शहरी जिलाध्यक्ष गयासीराम शर्मा, पृथला विधानसभा अध्यक्ष दयानंद नागर, पृथला अध्यक्ष जीतू, कल्याण शर्मा मुख्य रुप से मौजूद थे। बैठक में पानीपत रैली को लेकर जहां विधानसभा अध्यक्षों को जिम्मेवारियां सौंपी गई वहीं कार्यकर्ताओं की भी ड्यूटियां लगाई गई। बैठक में तय किया गया कि पानीपत रैली में शहरी व ग्रामीण क्षेत्र से हजारों लोग सैकड़ों वाहनों के काफिले से पानीपत कूच करेंगे। बैठक को संबोधित करते हुए जिलाध्यक्ष खेमचंद सैनी ने कहा कि पानीपत में आयोजित होने वाली लोसपा-बसपा गठबंधन की रैली ऐतिहासिक होगी और इस रैली की सफलता के बाद पूरे प्रदेश की राजनीति फिजा बदल जाएगी और पूरा माहौल लोसपा-बसपा के समर्थन में हो जाएगा। उन्होंने कहा कि अब तक जितनी भी सरकारें आई, सभी ने दलित व पिछड़े वर्ग का शोषण किया है और उन्हें केवल वोटबैंक के रुप में इस्तेमाल करके सत्ता प्राप्ति के बाद उनकी अनदेखी की है परंतु अब लोसपा-बसपा गठबंधन एक ऐसा गठबंधन है, जो दलित व पिछड़े वर्गाे की आवाज को बुलंद करके उन्हें आर्थिक स्तर पर मजबूत बनाकर समाज की मुख्य धारा से जोडऩे का काम करेंगे। उन्होंने कार्यकर्ताओं से आह्वान किया कि वह इस रैली को सफल बनाने के लिए गांव-गांव, घर-घर जाकर लोगों को पार्टी की नीतियों से अवगत करवाकर उन्हें अपने साथ जोड़े और संगठन को मजबूत करने का काम करे। इस अवसर पर लीगल सैल के जिलाध्यक्ष लेखपाल नागर, जीवन सिंह सैनी, अजीत, प्रमोद, धर्मपाल, हेमी सैनी, नरसिंह सैनी, विनोद सैनी, बीएसपी नेता विजय कृष्ण, बाबूलाल, अमर सिंह, धर्मपाल, लाल सिंह, सतपाल नागर, अमर सिंह, सुनील सैनी, बल्लू सैनी, हरिराम पांचाल सहित अनेकों कार्यकर्ता मौजूद थे।

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here