कार्यकर्ता सम्मेलन में भाजपा पर जमकर बरसे बसपा प्रभारी

0
1144
Spread the love
Spread the love

Faridabad News, 14 Feb 2019 : बसपा के हरियाणा-चंडीगढ़ प्रभारी डा. मेघराज सिंह ने कहा है कि बसपा-लोसपा गठबंधन को मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने मिलावटी गठबंधन कहकर दलित व पिछड़े वर्ग को गाली देने का काम किया है। उनके इस कथन से साबित हो गया है कि वह किसी कैडर के व्यक्ति नहीं है और आने वाले चुनावों में यह गठबंधन भाजपा को सबक सिखाने का काम करेगा। डा. मेघराज गुरुवार को मुजेड़ी स्थित रतन वाटिका में आयोजित बसपा कार्यकर्ता सम्मेलन में बतौर मुख्यातिथि उपस्थितजनों को संबोधित कर रहे थे। उन्होंने कहा कि उनका गठबंधन पहले इनेलो से थे परंतु इनेलो परिवार में दोफाड़ होने के बाद यह गठबंधन टूट गया क्योंकि जो परिवार ही एक नहीं है, वहां गठबंधन का कोई औचित्य ही नहीं बनता। उन्होंने कहा कि गठबंधन की दोनों पार्टियों में सीटों को लेकर बंटवारे हो चुके है। हरियाणा की 8 लोकसभा सीटों पर बसपा चुनाव लड़ेगी, जबकि दो सीटों पर लोकतंत्र सुरक्षा मंच अपने प्रत्याशी उतारेगा। इसके अलावा अन्य किसी पार्टी या दल से गठबंधन होने की संभावना पूरी तरह क्षीण है। डा. मेघराज ने कहा कि बसपा-लोसपा गठबंधन पूरी तरह से मजबूत है और चुनावों के लिए पूरी तरह से तैयार है और यह गठबंधन लोकसभा व विधानसभा चुनावों में आश्चर्यचकित परिणाम दिखाएगा। इस मौके पर बसपा के लोकसभा प्रभारी मनधीर सिंह मान ने डा. मेघराज सहित अन्य बसपा नेताओं का भव्य स्वागत किया। मनधीर सिंह मान ने कहा कि बसपा ही एकमात्र ऐसी पार्टी है, जिसमें कार्यकर्ताओं का मान सम्मान किया जाता है। अब तक जितनी भी पार्टी सत्ता में आई है, सबने दलित व पिछड़े वर्ग को लेकर वोटबैंक के रुप में प्रयोग करके सत्ता प्राप्ति के बाद इनकी अनदेखी करने का काम किया है, परंतु अब दलित-पिछड़ा वर्ग वोट बैंक नहीं बल्कि अपनी ताकत दिखाकर स्वयं सत्ता में भागीदार बनकर अपने हकों की लड़ाई लड़ेगा। उन्होंने कार्यकर्ता सम्मेलन में पहुंचने पर सभी कार्यकर्ताओं का आभार जताया। इस अवसर पर बसपा के प्रदेशाध्यक्ष प्रकाश भारती ने भी भाजपा सरकार को झूठ व जुमलेबाजों की सरकार बताते हुए कहा कि इस सरकार में विकास केवल कागजों तक सिमटा है। इस सरकार में दलित व पिछडे वर्गाे का जमकर शोषण किया जा रहा है। उन्होंने अब यह सरकार केंद्र व प्रदेश में कुछ समय की मेहमान है, 2019 में इसका जाना तय है। इस अवसर पर जिलाध्यक्ष रतीराम, लोकसभा प्रभारी डा. महेश सहित अनेकों बसपा कार्यकर्ता उपस्थित थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here