Faridabad News, 21 feb 2019 : फरीदाबाद पर यूनिबोक्स शौपिंग के द्वारा यूनिबोक्स शॉपिंग टैलेंट हार्ट सीजन 2.0 किया जा रहा है। टैलेंट हार्ट शो मे आर्ट, डांस, म्यूजिक, स्टैंड अप कामेडी, थिएटर एवं फैशन की कुल छ: श्रेणी में दिल्ली व एन सी आर के लगभग 10 स्कूल व कालेज के एक सौ छात्र-छात्राएं हिस्सा ने ग्रैंड फिनाले में अपनी अपनी प्रतिभा के जौहर दिखाएंगे। इस टेलैंन्ट हार्ट शो के आयोजक दुष्यंत सहगल ने बताया कि पिछले तीन महीनों में 1500 बच्चों के आडिशन में से 150 विद्यार्थी सेमिफाइनल के लिए 16 फरवरी को प्रो म्यूजिक, मोलरबंद, दिल्ली में टेलैंन्ट हार्ट शो के ग्रांड फाईनल 20 फरवरी को दिल्ली पब्लिक स्कूल, बल्लभगढ में आयोजित किया गया। इस फाइनल राउंड में एग्जीक्यूटिव प्रोडूसर शुभम, मॉडल एंड एक्टर आरव गोस्वामी, अभिनेता विभोर शर्मा, रोकस्टार की खोज के फाइनलिस्ट मुतिल कौशिक, मॉडल एवं फिल्म-टीवी कलाकार जिज्ञासा यदुवंशी, मॉडल एंड एक्ट्रेस अर्श इक़बाल, मॉडल भूमि, आर्ट डायरेक्टर हितेश, प्रोडूसर अमित सिंह, तथा पत्रकार-लेखक एस. एस. डोगरा बतौर जूरी के तौर पर उपस्थित थे। प्रतिभाशाली बच्चों को विभिन्न छ: श्रेणियों में से विजेताओं को चुना जायेगा।
कार्यक्रम के अंत में विभिन्न प्रतियोगिता के सभी विजताओं को मैडल एवं प्रमाणपत्र से सम्मानित भी किया जायेगा. इस कार्यक्रम को आयोजित करने का उद्देश्य है कि प्रतिभाशाली बच्चों को मंच प्रदान करना हैं ताकि वे अपने-अपने क्षेत्र में अपनी पहचान बनाकर अपने उज्जवल भविष्य का निर्माण स्वंय कर सकें।
Result-
Dance – Anwesha and Shubham
Music – Beatboxer Ditto Joy
Fashion – Rumaan
Comedy and Theatre – Alok